advertisement
इंटरनेट पर एक ऑटोरिक्शा की एक फोटो वायरल है, जिस पर लिखा है कि "केजरीवाल को दिल्ली से भगा देंगे." दावा किया जा रहा है कि ये फोटो दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से को दिखाती है.
किसने शेयर की तस्वीर?: भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया.
क्या यह दावे सही हैं ? AAP को निशाना बनाने के लिए ऑटो के पीछे लिखे गए असली टेक्स्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसकी असली तस्वीर अप्रैल 2013 की है और उसमें लिखा था "आयुष गुप्ता, आकांक्षा, तुम घर कब आओगे. "
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल इमेज पर Google Lens ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें यही विज़ुअल 'विकिमीडिया कॉमन्स' नाम की स्टॉक इमेज वेबसाइट पर मिला.
यह फोटो 9 अप्रैल 2013 को पोस्ट की गई थी और इसकी डिटेल में लिखा था, "हौज खास, दिल्ली में एक ऑटो-रिक्शा."
ऑटोरिक्शा के पीछे लिखा था "आयुष गुप्ता, आकांक्षा, तुम घर कब आओगे."
तस्वीरों की तुलना: वायरल फोटो की तुलना विकिमीडिया कॉमन्स पर अपलोड की गई फोटो से करने पर, हमने पाया कि इस तस्वीर को एडिट किया गया है.
मीम टेम्प्लेट: इसी फोटो का इस्तेमाल फरवरी 2018 में फेविकोल के एक विज्ञापन के लिए भी किया गया था.
इसे फेविकोल के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर एक कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, जिसमें व्यंग्य करते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली की जनता ने AAP सरकार के खिलाफ ऑटो पर ये नारा लिखा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)