Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात से नफरत करते हैं केजरीवाल? अधूरा वीडियो शेयर कर झूठा दावा

गुजरात से नफरत करते हैं केजरीवाल? अधूरा वीडियो शेयर कर झूठा दावा

केजरीवाल के 4 साल से ज्यादा पुराने भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है 

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Updated:
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्ष सिंघवी ने भी वीडियो गलत दावे से शेयर किया
i
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्ष सिंघवी ने भी वीडियो गलत दावे से शेयर किया
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण का एक अधूरा वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, उन्होंने गुजरातियों को लेकर नफरत भरा भाषण दिया और धमकी भी दी.  वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं - अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा, गुजरात वालों अगर कुछ कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि पूरे वीडियो में केजरीवाल बीजेपी का हवाला देते हुए ये सभी बातें कह रहे हैं. 4 साल पुराने भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

दावा

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्ष सिंघवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - केजरीवाल जी गुजरात से इतनी नफरत क्यों ?

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर ) 

अन्य यूजर भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर ) 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर ) 

यही वीडियो फेसबकु पर भी वायरल है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक) 

पड़ताल में हमने क्या पाया

हर्ष सिंघवी के ट्वीट के जवाब में 'आप' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो का थोड़ा लंबा वर्जन ट्वीट किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो में केजरीवाल गुजरात की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि बीजेपी ने जनता को चैलेंज किया है. वायरल वीडियो में केजरीवाल गुुजरात को लेकर जो बातें कहते दिख रहे हैं, इस वीडियो में वो बातें केजरीवाल बीजेपी का हवाला देते हुए कह रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो का ऑडियो, केजरीवाल की लिप्सिंग से नहीं मिल रहा.

हमने इंटरनेट पर केजरीवाल का वो पूरा भाषण सर्च करना शुरू किया, जिसका अधूरा हिस्सा शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर Arvind kejriwal Speech Gujrat कीवर्ड सर्च करने से हमें AAP के पेज पर 18 अक्टूबर 2016 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन से पता चलता है कि ये सूरत में दिए केजरीवाल के भाषण का वीडियो है. केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने पाटीदार आंदोलन के दौरान निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई.

10 मिनट का वीडियो गुजरने के बाद केजरीवाल वही बात कहते दिखते हैं, जिसका अधूरा हिस्सा वायरल है. केजरीवाल कहते हैं - गुजरात सरकार एक तरह से चैलेंज कर रही है. क्यों चलवाई उन्होंने गोली? क्या जरूरत थी गोली चलाने की? पुलिस को निर्देश होता है कि अगर शांतिपूर्ण भीड़ हो तो गोली नहीं चलानी और अगर गोली चलानी होती है तो पहले पैर के नीचे चलाई जाती है सीधे सिर और छाती पर गोली नहीं चलाई जाती. बीजेपी सरकार ने गुजरात के लोगों को चैलेंज किया है कि अगर तुम हमारा विरोध करोगे तो तुमको कुचल देंगे.

मतलब साफ है कि केजरीवाल की गुजरात के प्रति नफरत का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो अधूरा है. असल में केजरीवाल अपने भाषण में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए वह सभी बातें कह रहे हैं, जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रही हैं. अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2021,04:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT