advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कई तस्वीरें हैं और इसमें एक हिंदी गाने का ऑडियो सुनाई दे रहा है.
वीडियो में क्या है?: वीडियो में कई तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें केजरीवाल एक माइक और एक गिटार के साथ खड़े हैं. वह पुलिस से घिरी हुई जेल की कोठरी में गिटार बजा रहे हैं, और एक अन्य तस्वीर में वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की मौजूदगी में परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं.
दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें केजरीवाल जेल में गाना गाते दिख रहे हैं.
किसने शेयर किया?: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यूथ विंग की सोशल मीडिया प्रमुख ऋचा राजपूत और दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता बृजेश राय ने इस वीडियो को शेयर किया है. (दोनों दावों को देखने के लिए स्वाइप करें)
ऋचा राजपूत ने वीडियो शेयर किया है.
बृजेश राय ने वीडियो शेयर किया है.
लेकिन..?: यह दावा झूठा है. वीडियो में शेयर किए गए सीन AI से बने हुए हैं.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : हमने देखा कि वीडियो में 'PaltuPaltann' नाम का वॉटरमार्क था.
यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने इन शब्दों को सर्च और इसी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंचे.
इसने वायरल वीडियो को 30 मार्च 2024 को 'Memes', 'AI' और 'Songs' जैसे कई हैशटैग के साथ शेयर किया था.
यहां से पता चलता है कि यह गाना AI टूल का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
हमने AI ऑडियो डिटेक्टर टूल 'AI or Not' पर इस वीडियो को चेक किया. इससे पता चला कि इस वीडियो के AI से बने होने की संभावना 76% है.
AI की मदद से बने सीन: वीडियो में कई विजुअल्स में कमियों व खामियों का भी पता लगाया जा सकता है, जो यह दिखाता है कि यह तस्वीरें AI (आर्टफिशल इंटेलिजेंस) टूल्स का इस्तेमाल करके बनाई गई होंगी.
उदाहरण के लिए, इस तस्वीर में, केजरीवाल के बाल, चेहरा और शर्ट अस्वाभाविक रूप से चिकनी दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में भी कई खामियां हैं, जैसे कि उनके बाएं हाथ की उंगलियां बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं दिख रही हैं.
तस्वीर में सुनीता केजरीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल का चेहरा चिकना और धुंधला दिख रहा है. साथ ही केजरीवाल के चेहरे पर फोकस है, उनके शरीर पर नहीं.
वीडियो में दिख रहे एक फ्रेम में जो शख्स है, उसकी शक्ल बिल्कुल भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिलती.
आखिर में केजरीवाल को एक सेल में गिटार के साथ दिखाती फोटो में भी कई कमियां हैं.
इसमें अरविंद केजरीवाल और आंशिक रूप से दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी इन दोनों के चेहरे अर्टिफियशल दिख रहे हैं.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के पीछे की सलाखें और गिटार पर तार दोनों मुड़े हुए हैं, सीधे नहीं हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)