ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लोकतंत्र बचाओ' रैली: देश के लिए अरविंद केजरीवाल की 6 गारंटी पत्नी सुनीता ने गिनाई

Loktantra Bachao: दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को विपक्षी दलों ने 'लोकतंत्र बचाओ' रैली आयोजित की.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को विपक्षी दलों ने 'लोकतंत्र बचाओ' (Loktantra Bachao) रैली आयोजित की. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का जेल से भेजा एक संदेश भी पढ़ा.

मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने से पहले सुनीता केजरीवाल ने जनता से पूछा, “मेरे पति को जेल में डाल दिया हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने. क्या प्रधानमंत्री जी ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार इंसान हैं? क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा कि, "आपके केजरीवाल शेर हैं शेर. वह करोड़ों लोगों के दिल में बसते हैं. कई बार लगता है कि वह एक फ्रीडम फाइटर थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए, जिस बहादुरी और साहस से वह देश के लिए लड़ रहे हैं. भारत मां के संघर्ष के लिए इस जनम में भी शायद उन्हें भेजा गया है."

क्या है अरविंद केजरीवाल का संदेश?

सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा, "मेरे प्यारे भारतवासियों, जेल से आप सब अपने इस भाई इस बेटे का प्रणाम स्वीकार कीजिए. आपसे आज मैं वोट नहीं मांग रहा. किसी को हराने या जीताने के लिए आने वाले चुनाव को लेकर मैं आपसे बात नहीं कर रहा."

उन्होंने आगे पढ़ा, "एक बड़ा भारत बनाने के लिए आज मैं देश के 140 करोड़ लोगों से सहयोग मांगता हूं और आमंत्रित करता हूं एक नया भारत बनाने के लिए. भारत एक महान देश है और हमारी संस्कृति कई हजार वर्ष पुरानी है. भगवान का दिया सब कुछ है भारत में, फिर भी हम पिछड़े क्यों हैं."

आगे उन्होंने पढ़ा कि, "हमारे लोग अनपढ़ क्यों हैं, गरीब क्यों हैं? मैं यहां जेल में हूं यहां काफी समय सोचने के लिए मिलता है. रात को टूट-टूट कर नींद आती है. भारत मां बहुत दुखी हैं, दर्द में हैं, दर्द से कराह रही हैं. जब महंगाई की वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती तो भारत मां को बहुत दुख होता है."

केजरीवाल ने संदेश में लिखा, "75 साल बाद भी सही इलाज के बिना लोग मर जाते हैं तो भारत मां बेबस और लाचार महसूस करती है, भारत मां के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती, देश के कई हिस्सों में लंबे-लंबे पावर कट होते हैं, सड़कें टूटी हैं. 75 साल बाद भी हालत खराब है, तो मां को बहुत पीड़ा होती है."

0
"कुछ नेता सुबह शाम लच्छेदार भाषण देते हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर देश लूटने में लगे हैं, आइए मिलकर एक नया भारत बनाये, 140 करोड़ लोगों के सपने का भारत."
अरविंद केजरीवाल का संदेश

सुनाती केजरीवाल ने आगे पढ़ा, "ऐसा भारत, जहां हर इंसान को भर पेट खाना मिलेगा, हर हाथ को काम मिलेगा. कोई बेरोजगार नहीं होगा, कोई गरीब नहीं होगा, कोई अनपढ़ नहीं होगा, एक ऐसा भारत. हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी, चाहे वह अमीर का बच्चा हो या गरीब का, हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा चाहे वह अमीर हो या गरीब, एक ऐसा भारत."

केजरीवाल की पत्नी ने संदेश में आगे पढ़ा:

  • "देश के कोने-कोने में चौबीसों घंटे बिजली होगी. देश के हर गांव में शानदार सड़कें होंगी. एक ऐसा भारत होगा जो पूरे विश्व में शिक्षा का केंद्र होगा. जहां दुनिया भर के युवा पढ़ने के लिए आएंगे. एक ऐसा भारत बनाएंगे जो विज्ञान और तकनीक में वर्ल्ड लीडर होगा."

  • "भारत के अध्यात्म को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे. एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां कोई ऊंच-नीच नहीं होगा, नफरत नहीं होगी, मारपीट नहीं होगी, गाली-गलौच नहीं होगी. जहां सबको न्याय मिलेगा, प्रेम और भाईचारा होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP नेता ने लोगों से अपने संदेश में कहा कि, "यदि वे इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं, जिम्मेदारी सौंपते हैं तो सब मिलकर ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे. यह केवल नाम से 'इंडिया' गठबंधन नहीं है, दिल में भारत है. उन्होंने गठबंधन की तरफ से देश के 140 करोड़ लोगों को छह गारंटी का वायदा किया."

  • "पहली, पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम."

  • "दूसरी पूरे देश के गरीबों को मुफ्त बिजली."

  • "तीसरी, हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल, गरीबों और अमीरों के बच्चों को एक समान शिक्षा मिलेगी."

  • "चौथी, हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक, हर जिले में शानदार मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल."

  • "पांचवी, किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक फसलों की सही एमएसपी निर्धारित कर फसलों की सही कीमत."

  • "छठी, दिल्ली दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा."

उन्होंने संदेश में कहा, "मैं आज यह ऐलान करने के लिए 'इंडिया' गठबंधन के अपने सभी साथियों से माफी मांगता हूं. क्योंकि यह ऐलान करने से पहले मैंने उनसे उनकी अनुमति या सहमति नहीं ली. जेल में हूं, इसलिए सहमति लेना संभव नहीं था. उम्मीद करता हूं कि किसी को इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी."

आगे संदेश में कहा, "ये सभी गारंटी हम पांच साल में पूरी करेंगे. इसका पैसा कहां से आएगा इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है. मैं यहां जेल में स्वस्थ हूं, पूरी ऊर्जा से भरा हूं. इस गिरफ्तारी ने मेरे हौसलों को और मजबूत किया है. आपकी दुआएं और आशीर्वाद मुझे लगातार मिल रहे हैं. ऊपर वाला मेरे साथ है. बाहर आकर जल्द आपसे मिलता हूं. आपका, अरविंद."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×