advertisement
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें केजरीवाल अर्थशास्त्रियों और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार का समर्थन करती है. वीडियो में केजरीवाल के पीछे Lokmat के बैनर भी देखे जा सकते हैं.
हमने पाया कि ये वीडियो एक बड़े वीडियो का छोटा सा हिस्सा भर है जिसे बिना संदर्भ के शेयर किया जा रहा है. वीडियो को केजरीवाल की उस स्पीच से लिया गया है जो उन्होंने 8 मई 2022 को नागपुर, महाराष्ट्र में न्यूज ऑर्गनाइजेशन Lokmat की 50वीं वर्षगांठ में हुए एक कार्यक्रम में दिया था.
संबोधन के दौरान, सीएम ने अर्थशास्त्रियों की 'फ्रीबी गवर्नेंस' की इस आलोचना पर कि इससे देश बर्बाद हो जाएगा, पर बोला था. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने इन लोगों को ये लिखते नहीं देखा कि भ्रष्टाचार से देश कैसे बर्बाद कर देगा.
13 सेकेंड के इस वीडियो के आधे हिस्से में अरविंद केजरीवाल को बोलते देखा जा सकता है और दूसरे आधे हिस्से में आम आदमी पार्टी के सदस्यों के भ्रष्टाचार से जुड़े होने से जुड़ी रिपोर्ट्स दिख रही हैं. वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का समर्थन करती है.
वीडियो में सीएम केजरीवाल के पीछे और पोडियम में न्यूज ऑर्गनाइजेशन Lokmat का लोगो देखा जा सकता है. इसलिए, हमने ऑर्गनाइजेशन के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर जाकर देखा.
यहां हमें 8 मई 2022 को पब्लिश एक वीडियो मिला जिसका टाइटल था, 'Arvind Kejriwal in Lokmat Golden Jubilee Celebration'.
हमने पूरा वीडियो देखा. वीडियो के 58वें मिनट से सीएम केजरीवाल को बोलते देखा जा सकता है. सीएम केजरीवाल दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं. केजरीवाल बताते हैं कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से अच्छा आया.
शासन करने के अपने मॉडल के बारे में बोलते हुए, वो आगे कहते हैं कि कैसे राजनीतिक दल उनकी 'फ्रीबी' सरकार की आलोचना करते हैं. केजरीवाल लोगों से ये पूछते देखे जा सकते हैं कि क्या कमजोर परिवारों के बच्चों को मुफ्त, अच्छी क्वालिटी की शिक्षा देना गलत है.
दिल्ली सीएम आगे कहते हैं कि आजकल बड़े-बड़े अर्थशास्त्री आर्टिकल लिख रहे हैं कि अगर ''फ्रीबी कल्चर'' चालू रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा, लेकिन वो ऐसा भ्रष्टाचार के बारे में ऐसा नहीं लिखते. वीडियो के इस हिस्से को 1 घंटे 26 मिनट से सुना जा सकता है.
वो आगे कहते हैं कि, ''मैं ये फ्रीबी कैसे दे रहा हूं?"
''मेरे पास पैसा कहां से आ रहा है? मेरे पास तो पैसा है नहीं, तो ये पैसा कहां से आ रहा है, तो मैं ये कैसे कर रहा हूं?'' इसके आगे वो कहते हैं कि ऐसा मैं भ्रष्टाचार खत्म करके कर रहा हूं.
उन्होंने कहा, ''जो पैसे पहले नेताओं और अधिकारियों की जेब में जाते थे, अब वो मैं लोगों के बीच में बांट देता हूं. किसी को मुफ्त बिजली तो किसी को मुफ्त में दवाएं मिल जाती हैं.''
वो कहते हैं कि ''नेताओं के फ्रीबी के बारे में कुछ नहीं लिखा जाता, सिर्फ आम लोगों के बारे में ऐसा लिखा जाता है. ये नहीं चलेगा.''
आम आदमी पार्टी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर भी केजरीवाल की स्पीच की एक क्लिप शेयर की गई है, जहां वायरल हो रहे हिस्से को इसके संदर्भ के साथ सुना जा सकता है.
मतलब साफ है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा बिना किसी संदर्भ के शेयर कर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का सपोर्ट करती है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)