advertisement
सोशल मीडिया पर अंतिम यात्रा का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें भारी भीड़ दिख रही है. वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के जनाजे का है. बता दें कि असद 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया था.
सच क्या है?: ये वीडियो मुस्लिम स्कॉलर मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे का है. नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अध्यक्ष थे, जिनका 94 साल की उम्र में 13 अप्रैल को निधन हो गया.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: एक यूजर ने एक ट्वीट पर कमेंट करके बताया था कि ये वीडियो मौलाना हसनी नदवी के जनाजे का है.
यहां से क्लू लेकर हमने नदवी के जनाजे से जुड़े जरूरी कीवर्ड से सर्च किया. इससे हमें उनकी शवयात्रा से जुड़े कई वीडियो मिले, जिनमें भारी भीड़ दिख रही है. इसके बाद हमने उर्दू में भी कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें 13 अप्रैल को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें वायरल क्लिप देखी जा सकती है. यहां बताया गया था कि ये नदवी के अंतिम संस्कार का वीडियो है.
हमें नदवी के जनाजे से जुड़े और भी कई वीडियो मिले. इनकी तुलना यूट्यूब वीडियो से करने पर हमने पाया कि ये वीडियो वास्तव में नदवी के जनाजे का ही है.
असद अहमद के अंतिम संस्कार के बारे में: असद को 15 अप्रैल के दिन यूपी के प्रयागराज में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दफनाया गया.
निष्कर्ष: साफ है कि ये वीडियो असद अहमद के अंतिम संस्कार का नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)