advertisement
एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में फरार चल रहे गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) की बताकर कई मीडिया संगठनों ने एक फोटो शेयर की. असद अहमद गुरुवार 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.
किसने शेयर की है फोटो?: इस फोटो को Times of India, Times Now, Siasat Daily, ABP Uncut, और Economic Times जैसे मीडिया संगठनों ने शेयर किया है. इस फोटो को Millat Times के एडिटर Shams Tabrez ने भी असद की बताकर शेयर किया है.
TOI ने फोटो में दिख रहे शख्स को असद बताया
Times Now ने भी अतीक के साथ दिख रहे शख्स को असद अहमद बताया
इस रिपोर्ट में भी शख्स को असद बताया गया है.
अतीक के बेटे असद की बताकर शेयर की गई ये फोटो
लेकिन फोटो में असद नहीं: ये फोटो अतीक अहमद के छोटे बेटों में से एक अली अहमद की है.
अली यूपी के प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में है, जो 2021 के जबरन वसूली के एक केस में जेल भेजा गया था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मार्च में अली अहमद की जमानत अर्जी को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि उसे जमानत पर रिहा करने से ''न सिर्फ गवाहों'' बल्कि समाज को भी खतरा होगा.
असद अहमद के बारे में: यूपी पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक का बेटा असद अहमद गुरुवार 13 अप्रैल को झांसी में यूपी टास्क फोर्स के एनकाउंटर में मारा गया.
इस एनकाउंटर में एक अन्य आरोपी गुलाम भी मारा गया. इन दोनों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें Zee Salaam का जनवरी 2022 में पब्लिश एक आर्टिकल मिला, जिसमें फोटो में दिख रहे शख्स को अली अहमद बताया गया है.
यहां से क्लू लेकर हमने अली अहमद की और भी तस्वीरें सर्च कीं.
हमने पाया कि Dainik Bhaskar और Live Hindustan ने भी इस तस्वीर का इस्तेमाल किया था. इनमें भी इस शख्स की पहचान अली अहमद के तौर पर की गई थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के एनकाउंटर में मारे गए दो आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं.
यहां देखा जा सकता है कि एनकाउंटर में मारा गया शख्स अली अहमद नहीं था.
क्विंट के यूपी रिपोर्टर पीयूष राय ने पुष्टि की कि असद की बताकर शेयर की जा रही फोटो में अतीक अहमद का छोटा बेटा अली अहमद है.
निष्कर्ष: फोटो में दिख रहा शख्स अली अहमद है, जो गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद का छोटा बेटा है, न कि असद अहमद, जो 13 अप्रैल को एक एनकाउंटर में मारा गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)