उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. इस दिल दहला देने वाले CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने किस तरह से पीछा करके उमेश पाल को गोली मारी. वहीं उमेश पाल अपनी जान बचाने के लिए जूझते दिखे.
CCTV में कैद वारदात
ये सीसीटीवी फुटेज 24 फरवरी, शाम करीब 5 बजे की है. 30 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से एक हथियारबंद बदमाश उमेश पाल का पीछा करते हुए गली में दाखिल होता है और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाता है. इस दौरान उमेश पाल खुद को बचाने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन बदमाश उनपर फायरिंग करता रहता है.

उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज
(फोटो: स्नैपशॉट)
गोलियों की आवाज सुनकर एक महिला घर से बाहर निकलती है, और उमेश पाल की तरफ दौड़ती है. इस दौरान बदमाश उस पर भी फायर करता है. महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाती है. वहीं उमेश पाल अपनी जान बचाने के लिए घर में दाखिल हो जाते हैं.
उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज
(फोटो: स्नैपशॉट)
इस सब के बीच उमेश पाल का गनर भी दौड़ता हुआ गली में दाखिल होता है. तभी पीछे से एक बदमाश बम उस पर फेंक देता है. बम विस्फोट से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो जाता है.
सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल का गनर
(फोटो: स्नैपशॉट)
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में BSP विधायक रहे राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर की भी मौत हो गई थी. हत्याकांड का आरोप माफिया और पूर्व सासंद अतीक अहमद पर लगा है. जिसके खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं हत्याकांड में शामिल उस्मान और अरबाज का एनकाउंटर हो चुका है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)