advertisement
सोशल मीडिया पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में आतिशी मंच पर हैं और कुछ लोग बीच में उठकर चिल्लाकर कहते हैं 'श्री राम कॉलोनी का स्कूल है'.
दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आतिशी मार्लेना ने मंच से जय श्री राम का नारा लगाया तो वहां मौजूद मुस्लिम लोग भड़क गए. दावा है कि इसके बाद आतिशी को 'जय श्री राम' कहने के लिए माफी मांगनी पड़ी.
क्या ये सच है ? : ये दावा गलत है कि आतिशी ने जय श्री राम का नारा लगाया, फिर माफी मांगी. असल में वीडियो उस वक्त का है जब आतिशी दिल्ली की 'श्री राम कॉलोनी' के एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची थीं. भाषण में आतिशी ने गलती से 'श्री राम कॉलोनी की जगह 'खजूरी खास' का नाम ले लिया, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें टोका कि ये श्री राम कॉलोनी का स्कूल है खजूरी खास का नहीं. इस मामले में जय श्री राम के नारे का कोई मुद्दा नहीं था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : सबसे पहले हमने वायरल हो रही वीडियो क्लिप को ध्यान से सुना. इसमें कहीं भी जय श्री राम का नारा सुनाई नहीं दिया.
वीडियो में दर्शक दीर्घा में बैठे लोग उठकर खड़े होकर कहते हैं ''ये श्री राम कॉलोनी का स्कूल है, खजूरी-खास खजूरी - खास क्यों बोल रहे हैं. श्री राम कॉलोनी बोलो.'' इसके बाद आतिशी मंच से कहती हैं ''मैं माफी मांगना चाहूंगी, श्री राम कॉलोनी का स्कूल. जहां श्री राम कॉलोनी के बच्चे भी पढ़ेंगे, खजूरी खास के बच्चे भी पढ़ेंगे और सोनिया विहार के भी बच्चे पढ़ेंगे.''
अब हमने आगे इस उद्घाटन का पूरा वीडियो सर्च करना शुरू किया, जिससे कि पूरे मामले को समझा जा सके. श्री राम कॉलोनी में हुए स्कूल के उद्घाटन से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें पूरा वीडियो मिल गया.
वीडियो में 32 मिनट पर आतिशी मार्लेना बोलना शुरू करती हैं. 33 मिनट पर आतिशी कहती हैं ''जब मैं मेन रोड से आ रही थी. हम सिग्नेचर ब्रिज क्रॉस करते ही जब सड़क पर आए तो 1 किलोमीटर की दूरी से अगर कोई सबसे शानदार बिल्डिंग दिख रही है, तो हमारे खजूरी खास के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग दिख रही है.'' इसके बाद आतिशी कई बार इस स्कूल को खजूरी खास का सरकारी स्कूल बताती हैं.
40 मिनट 34 सेकंड पर वीडियो में वो हिस्सा आता है, जो वायरल हो रहा है. आतिशी कहती हैं
इसके बाद आतिशी बोलते बोलते रुक जाती हैं और कहती हैं, 'क्या हो गया भाई साहब बैठ जाइए' जाहिर है यही वो वक्त है जब जनता के बीच से कुछ लोग उठकर आतिशी को कॉलोनी का सही नाम बता रहे थे.
41 : 19 मिनट पर एक शख्स मंच पर आते हैं और आतिशी को कुछ बताते हैं.
अब मंच से एक शख्स जनता की तरफ आते दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में भी जनता को समझाते देखे जा सकते हैं.
हमने वीडियो में दिख रहे शख्स की तुलना वायरल वीडियो से भी की. साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.
41:42 मिनट पर आतिशी कहती हैं
इसके बाद आतिशी अपना भाषण जारी रखती हैं. पूरे भाषण में कहीं भी आतिशी ने 'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाया.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, ये दावा सच नहीं है कि वायरल वीडियो में AAP नेता आतिशी मार्लेना मंच से 'जय श्री राम' का नारा लगाने के बाद माफी मांगती दिख रही हैं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)