Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुर्गा पंडाल में नमाज की टाइमिंग लिस्ट? ये फोटो बंगाल नहीं बांग्लादेश की है

दुर्गा पंडाल में नमाज की टाइमिंग लिस्ट? ये फोटो बंगाल नहीं बांग्लादेश की है

ये फोटो Bangladesh के ढाका में उत्तरा सरबोजोनिन पूजा कमेटी की ओर से स्थापित एक दुर्गा पूजा पंडाल की है.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल की झांकी की बताई जा रही है ये फोटो</p></div>
i

बंगाल की झांकी की बताई जा रही है ये फोटो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर दुर्गा पंडाल में लगी नमाज की टाइमिंग लिस्ट की एक फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो पश्चिम बंगाल (West Bengal) की है और हाल के दुर्गा पूजा उत्सव की है. हालांकि, वायरल फोटो भारत की नहीं, बांग्लादेश के ढाका में स्थापित की गई दुर्गा झांकी की है. समिति के मुताबिक, झांकी में नमाज की टाइमिंग लिस्ट इसलिए लगाई गई थी जिससे कि नमाज के वक्त किसी तरह के डिस्टरबेंस से बचा जा सके.

दावा

फोटो को पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. शेयर करने वाले एक पोस्ट का हिंदी अनुवाद है - मां दुर्गा के सामने लगे बोर्ड में नमाज की टाइमिंग. मुझे आश्चर्य है कि क्या यह वही राज्य है जहां रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था!

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

फोटो फेसबुक पर कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर की. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां, और यहां देख सकते हैं. यही दावा ट्विटर पर भी किया जा रहा है.

पड़ताल में हमने क्या पाया 

फोटो को बारीकी से देखने पर नीचे आयोजकों की जानकारी है. यहां बंगाली भाषा में ''उत्तरा सर्बोजोनिन पूजा कमेटी''लिखा देखा जा सकता है. ये बांग्लादेश की कमेटी है.

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें बांग्लादेश की 14 और 15 अक्टूबर की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

Daily Pioneer News की रिपोर्ट में उत्तरा सरबोजोनिन पूजा कमेटी के हवाले से बताया गया है कि नमाज की टाइमिंग की लिस्ट इसलिए लगाई गई है, ताकि उस वक्त कोई संगीत वगैरह न बजाया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुर्गा पंडाल में नमाज की टाइमिंग की फोटो बांग्लादेश की है

हमने बांग्लादेश की फैक्ट चेकिंग संस्थान Rumor Scanner से संपर्क किया, उन्होंने ऐसे पोस्ट्स खोजने में हमारी मदद की, जो उत्तरा पूजा पंडाल में गए लोगों ने सोशल मीडिया पर किए थे.

इन पोस्ट्स से वायरल फोटो को मिलाने पर साफ हो रहा है कि वायरल फोटो भी बांग्लादेश की इसी झांकी की है.

हमने वायरल फोटो को पोस्ट किए गए पंडाल के वीडियो से मिलाकर देखा

फोटो : Altered by The Quint

हमें न्यूज प्लेटफॉर्म Dhaka 24's की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में दिखाए गए पंडाल के वीडियो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही पंडाल के हैं.

फैक्ट चेकिंग संस्थान बूम ने उत्तरा सरबोजोनिन पूजा कमेटी से संपर्क कर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गोपाल घोष से भी बात की. गोपाल घोष ने पुष्टि की कि पोस्टर उनके द्वारा ही लगाया गया है.

बूम से बातचीत में गोपाल घोष ने कहा - चूंकि दुर्गा उत्सव में कई तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाए जाते हैं. इसलिए हमने तय किया कि एक पोस्टर लगाएंगे, जिससे श्रद्धालू इसका ध्यान रखते हुए नमाज़ के वक्त 20-30 मिनट कोई संगीत न बजाएं.

साफ है कि सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के दुर्गा पूजा पंडाल की फोटो को पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT