advertisement
सोशल मीडिया पर जलती इमारत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कश्मीर (Kashmir) से हाल में आम नागरिकों के साथ हुई बर्बरता की खबरों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर में जला दिए गए हिंदू मंदिर का है.
हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि असल में ये वीडियो श्रीनगर के पारिमपोरा में रिहायशी इलाके में अचानक लगी आग का है. दूरदर्शन समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन विजुअल्स को फल मंडी से सटे रिहायशी इलाके में लगी आग का ही बताया गया है. कश्मीर के एक स्थानीय पत्रकार ने भी क्विंट से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - Mandir burnt at Shopian Kashmir
वायरल वीडियो को गूगल के इनविड एक्सटेंशन की मदद से की-फ्रेम में बांटकर रिवर्स सर्च करन से हमें यही वीडियो पंजाब केसरी के यूट्यूब चैनल पर मिला. 7 अक्टूबर, 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि श्रीनगर में फल मंडी से सटे पारिमपोरा इलाके में आग लग गई थी, जिसकी चपेट में कई रिहायशी घर और दुकानें आ गई थीं.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहीं भी ये जिक्र नहीं है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल है. या जल रही इमारत मंदिर है.
पंजाब केसरी की रिपोर्ट से क्लू लेकर हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से इस घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स खोजनी शुरू कीं. kashmirlife.net वेबसाइट पर हमें 7 अक्टूबर की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते विजुअल्स हैं. रिपोर्ट में यही बताया गया है कि श्रीनगर के पारिमपोरा में फल मंडी से सटे इलाके में आग लग गई थी.
कश्मीर से जुड़ी खबरें देने वाली कई स्थानीय न्यूज वेबसाइट्स पर इस आगजनी की रिपोर्ट है.
दूरदर्शन श्रीनगर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट में भी इन विजुअल्स को पारिमपुरा में लगी आग का बताया गया है.
हमने जायनापोरा पुलिस थाने से भी संपर्क किया. थाने की तरफ से ये पुष्टी की गई कि इलाके में हिंदू मंदिर को जलाए जाने की कोई घटना नहीं हुई है.
कश्मीर के एक स्थानीय पत्रकार ने भी क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में पुष्टि की कि वायरल वीडियो 7 अक्टूबर (गुरुवार) की शाम, पारिमपोरा की फल मंडी से सटे रिहायशी इलाके में लगी आग का है. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है.
साफ है कि श्रीनगर के रिहायशी इलाके में अचानक लगी आग की घटना का वीडियो, सोशल मीडिया पर कश्मीर में जलाए गए हिंदू मंदिर का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)