Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बांग्लादेश का वीडियो पुलवामा हमले से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल

बांग्लादेश का वीडियो पुलवामा हमले से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल

वीडियो बांग्लादेश का है जब पुलिस ने गर्भवती महिला के भेष में एक शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वीडियो बांग्लादेश का है जब पुलिस ने गर्भवती महिला के भेष में एक शराब तस्कर  को गिरफ्तार किया था</p></div>
i

वीडियो बांग्लादेश का है जब पुलिस ने गर्भवती महिला के भेष में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर 2019 में हुए पुलवामा (Pulwama) हमले से जोड़कर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक महिला के भेष में बुर्का पहने एक शख्स को पुलिस चेक करती दिख रही है. बता दें कि पुलवामा हमले में करीब 40 सीआरपीएफ जवाने मारे गए थे.

वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो पूछते हैं कि पुलवामा में विस्फोटक कैसे पहुंचा.

हालांकि, जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि ये वीडियो बांग्लादेश के चट्टोग्राम (जिसे चटगांव के नाम से भी जाना जाता है) जिले के रावजान का है. मार्च में पुलिस ने यहां एक गर्भवती महिला के भेष में एक शख्स को शराब की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था.

दावा

30 सेकंड के इस वीडियो को मराठी में इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि 'ये वीडियो उन लोगों के लिए है जो पूछते हैं कि पुलवामा में विस्फोटक कहां से आया'.

23 सितंबर को एक फेसबुक यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 12,000 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और इसे 569 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'Tarix Aliyev' नाम के एक वेरिफाइड हैंडल से 19 जुलाई को पोस्ट किया गया इंस्ट्राग्राम रील्स वीडियो मिला.

हमने यूट्यूब पर भी जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 'Smile TV Bangla' नाम के एक चैनल पर 11 मार्च को अपलोड किया गया एक वीडियो मिली. इस वीडियो को 66 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

इसमें बताया गया है कि गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए, बांग्लादेश के चट्टोग्राम जिवीजन की रावजान पुलिस ने दो आरोपियों को शराब की तस्करी करते हुए हिरासत में लिया है. इनमें से एक बुर्का पहने गर्भवती के भेष में था.

बांग्लादेश के कानून के मुताबिक, देश में शराब का सेवन प्रतिबंधित हैं और शराब पीने की अनुमति के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है.

इसके बाद, हमनें बांग्ला में भी जरूरी कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें इस घटना के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. 'CPlus TV Bangla' के मुताबिक, ये घटना 9 मार्च की है और आरोपियों की पहचान मोहम्मद सागर (20) और अमीना बेगम (19) के तौर पर हुई है.

दोनों को 9 मार्च को हिरासत में लिया गया था

(फोटो: स्क्रीनशॉट/CPlus TV Bangla)

हमें स्थानीय चैनल Raozan TV के फेसबुक पेज पर भी इस घटना पर एक वीडियो मिला.

स्थानीय चैनल के फेसबुक पेज पर उपलब्ध वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमने चटगांव पुलिस की वर्दी का मिलान भी करके देखा. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों की वर्दी और चटगांव पुलिस की वर्दी एक ही है.

बाएं चटगांव पुलिस की वर्दी, दाएं वायरल वीडियो

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

मतलब साफ है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है, जहां शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा गया था. इस वीडियो को पुलवामा में हुए घातक हमले से जोड़कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT