Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात में CM बदलने के बाद का नहीं, 3 साल पुराना है गुंडों की पिटाई का ये वीडियो

गुजरात में CM बदलने के बाद का नहीं, 3 साल पुराना है गुंडों की पिटाई का ये वीडियो

ये वीडियो Gujarat का ही है, लेकिन ये दावा गलत है कि ये घटना नए मुख्यमंत्री के पदभार संभालने के बाद की है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो Gujarat का ही है, लेकिन 3 साल पुराना है</p></div>
i

ये वीडियो Gujarat का ही है, लेकिन 3 साल पुराना है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया और WhatsApp पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों को रस्सी से बांधकर कुछ लोग पीटते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि गुजरात के भावनगर में पुलिस ने गुंडों को बीच सड़क में पीटा.

कुछ यूजर्स इसे गुजरात सीएम बदले जाने के बाद का बता रहे हैं. और दावे में लिख रहे हैं कि ऐसा गुजरात में नए सीएम के आने के बाद हुआ है.

बता दें कि गुजरात में 11 सितंबर को वहां के सीएम रहे विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी जगह पर भूपेंद्र पटेल को सीएम नियुक्त किया गया है. उन्होंने 13 सितंबर को सीएम पद की शपथ ली थी.

हालांकि, क्विंट ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो सितंबर 2018 का है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

दावा

Dilip Kashyap नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर दावे में लिखा, ''गुजराती सिंघम...गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनते ही रूजान आने शुरू विडियो देखे ताजा(भावनगर)''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इसके अलावा, और भी यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे से फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

इस वीडियो को WhatsApp पर भी काफी फॉरवर्ड किया जा रहा है.

WhatsApp पर काफी शेयर हो रहा है ये वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/WhatsApp)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पोस्ट में दिए गए कमेंट देखे. कुछ लोगों ने रिप्लाई कर बताया था कि ये वीडियो पुराना है.

वीडियो में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक ये वीडियो गुजरात के भावनगर का है. यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड 'गुजरात पुलिस भावनगर गुंडों की पिटाई; सर्च करके देखा.

हमें 4 सितंबर 2018 को 'RG TV Royal Gujarat news' नाम के यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया एक बुलेटिन मिला.

इसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. बुलेटिन का टाइटल था, ''गुजरात के भावनगर मे पुलिस ने एक गुंडे की बीच बजार पिटाई की''

वीडियो में चल रहे वॉयस ओवर में ये बताया गया कि पुलिस ने कुख्यात गुंडों की पिटाई की, जिसे लोगों ने खूब सराहा.

इसके अलावा, हमें यही वीडियो News18 Gujarati पर भी मिला जिसे 1 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल था, ''भावनगर पुलिस ने निकाला शैलेश धंडालिया का जुलूस''.

ये वीडियो 1 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/News18 Gujarati)

क्या था मामला?

हमें Times of India की 29 अगस्त 2018 को पब्लिश एक और रिपोर्ट मिली. जिसके मुताबिक पुलिस ने तीन लोगों शैलेश धंडालिया और उसके दो साथी मुकेश शियाल और भद्रेश गोस्वामी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट के मुताबिक तीनों पर योगेश परमार नाम के एक शख्स पर जमीन के विवाद में फायरिंग करने का आरोप था.

ये रिपोर्ट 29 अगस्त को पब्लिश की गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times of India)

मतलब साफ है कि वीडियो तो गुजरात का ही है, लेकिन हाल का नहीं है. ये 2018 का वीडियो है जिसे हाल का बताकर सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि गुजरात पुलिस में ये बदलाव वहां नए मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT