Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: पंजाब CM भगवंत मान का अधूरा वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा

Fact Check: पंजाब CM भगवंत मान का अधूरा वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा

भगवंत मान के इस वीडियो में उनकी बोली गई आखिरी लाइन हटा दी गई है, जिससे वीडियो का पूरा मतलब ही बदल गया है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान के इस वीडियो में उनकी बोली गई आखिरी लाइन हटा दी गई है</p></div>
i

भगवंत मान के इस वीडियो में उनकी बोली गई आखिरी लाइन हटा दी गई है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि जो वो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं. वीडियो शेयर कर भगवंत मान पर कटाक्ष किए जा रहे हैं.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. ये एक लंबे वीडियो का छोटा सा पार्ट है जिसे इस हिसाब से वीडियो से अलग किया गया है कि वीडियो का पूरा मतलब ही बदल जाता है.

लंबे वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं और जो नहीं कर सकते, वो भी कह देते हैं कि भाई ये नहीं हो सकता हमसे'.

'भाई ये नहीं हो सकता हमसे' वाले हिस्से को हटाकर गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है.

दावा

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं, जो नही कर सकते वो भी कह देते हैं। " --पियककड़ मान''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है. उनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने आम आदमी पार्टी (AAP) के यूट्यूब चैनल पर जाकर चेक किया. हमें 7 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल है, ''Haryana के युवाओं के साथ श्री Arvind Kejriwal और श्री Bhagwant Mann जी का TOWNHALL''.

हमने वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो के 18 मिनट 19वें सेकेंड से वायरल वाला हिस्सा देखा जा सकता है. यहां पर भगवंत मान दूसरी पार्टियों पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि ''हम जुमलों वाली पार्टी नहीं हैं, हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं. जो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं कि भई ये नहीं हो सकता हमसे.''

वायरल वीडियो ठीक उसी जगह खत्म हो जाता है जहां पर वो कह रहे हैं कि 'भई ये नहीं हो सकता हमसे'.

पूरी बात सुनने पर साफ पता चल रहा है कि वो ये कह रहे हैं कि वो जो नहीं कर सकते उसके बारे में सीधे-सीधे मना कर देते हैं. लेकिन, उनकी पूरी बात का अंतिम हिस्सा काटकर वीडियो का मतलब ही बदल दिया गया है.

हमें Dainik Bhaskar सहित दूसरी न्यूज वेबसाइट्स पर ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के हरियाणा दौरे पर बात की गई थी. जिनमें बताया गया था कि हिसार के मिलेनियम पैलेस में दोनों लोगों से संवाद किया था.

मतलब साफ है कि एक लंबे वीडियो के छोटे से हिस्से को काटकर गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT