Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी को साधु के भेष में दिखाती फोटो असली नहीं

Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी को साधु के भेष में दिखाती फोटो असली नहीं

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कम्प्यूटर बाबा संग Rahul Gandhi की फोटो को एडिट किया गया

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल फोटो में राहुल गांधी साधु के भेष में दिख रहे हैं</p></div>
i

वायरल फोटो में राहुल गांधी साधु के भेष में दिख रहे हैं

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) साधु के भेष में गले में मालाएं पहने दिख रहे हैं. फोटो कांग्रेस की भारत जोड़ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जोड़कर वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदू समुदाय का तुष्टिकरण करने के लिए राहुल इस रूप में नजर आ रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

(पोस्ट का अर्काइव यहां और यहां देखें)

पर सच क्या है ? : राहुल गांधी की बताई जा रही ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में राहुल सफेद टीशर्ट और काले रंग की पेंट में दिख रहे हैं.

  • फोटो में एडिटिंग के जरिए नामदेव दास त्यागी के शरीर के ऊपर राहुल गांधी का चेहरा जोड़ा गया. नामदेव त्यागी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. वहीं वायरल फोटो में राहुल गांधी के शरीर के ऊपर एडिटिंग के जरिए सचिन पायलट का चेहरा जोड़ा गया.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर कांग्रेस के कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स से ट्वीट की गई इससे मिलती जुलती तस्वीरें हमें मिलीं.

  • हमें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हुबहू ऐसी ही फोटो मिली, जिससे एडिटिंग का खुलासा हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • ओरिजनल फोटो में राहुल गांधी 'बाबा' के साथ चलते दिख रहे हैं, लेकिन राहुल खुद साधु के भेष में नहीं हैं.

वायरल हो रही फोटो एडिटेड है

फोटो : Altered by Quint

फोटो में राहुल गांधी के साथ कौन हैं ? : द इंडियन एक्सप्रेस की 3 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा में नामदेव दास त्यागी शामिल हुए थे, जो आमतौर पर 'कम्प्यूटर बाबा' के नाम से मशहूर हैं. ये फोटो उस वक्त की है जब भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पहुंची थी.

कम्प्यूटर बाबा काफी विवादों में भी रह चुके हैं. 2020 में उन्हें पंचायत स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था.

पड़ताल का निष्कर्ष: भारत जोड़ो यात्रा की एडिटेड तस्वीर इस गलत दावे से वायरल है कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान साधु के भेष में नजर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT