advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आटे की कीमत लीटर में बताई. वीडियो इस नैरेटिव के साथ वायरल है कि राहुल को ये पता ही नहीं कि आटा लीटर में नापा जाता है या फिर किलो में.
हालांकि, वायरल हो रहा अधूरा वीडियो पूरा सच नहीं दिखाता. राहुल के भाषण का पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि राहुल ने ऐसा कहा जरूर था पर इसके अगले ही पल उन्होंने लीटर की जगह किलो कहकर अपनी गलती सुधारी. ये सीधे तौर पर भाषण देते वक्त हुई चूक का मामला था.
4 सितंबर 2022 को कांग्रेस ने बढ़ रही महंगाई के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली निकाली थी. इसी रैली के दौरान राहुल के भाषण का अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बीजेपी के नेशनल जनरल सैक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - शायद राहुलजी आटा लीटर में खरीदते हैं
बीजेपी नेता प्रीति गांधी, पत्रकार चंदन पांडे, दिव्य कुमार सोती समेत कई वेरिफाइड अकाउंट्स से वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया.
कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमने कांग्रेस की 'हल्ला बोल रैली' की लाइव स्ट्रीमिंग देखी. यहां साफ सुना जा सकता है कि राहुल ने आटे को किलो की जगह लीटर तो कहा, पर इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी गलती भी सुधारी. वायरल हो रहा वीडियो क्लिप राहुल के भाषण के उस हिस्से से लिया गया है, जिसमें वो खाने की चीजों पर बढ़ी महंगाई की बात कर रहे थे.
लाइव स्ट्रीमिंग में 1:52: 09 घंटे के बाद राहुल महंगाई पर बोलना शुरू करते हैं और कहते हैं ''2014 में एलपीजी का सिलेंडर 410 रुपए का था, आज 1050 रुपए का है, पेट्रोल 70 रुपए लीटर आज तकरीबन 100 रुपए लीटर. डीजल 55 रुपए लीटर आज 90 रुपए लीटर, सरसों का तेल 90 रुपए लीटर आज 200 रुपए लीटर, दूध 35 रुपए लीटर आज 60 रुपए लीटर, आटा 22 रुपए लीटर आज 40 रुपए लीटर.. .अअ केजी (किलोग्राम).
साफ है कि राहुल गांधी का अधूरा वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्हें ये पता ही नहीं कि आटा लीटर में तोला जाता है या फिर किलो में. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि ये बोलने में हुई चूक का मामला था, जिसे राहुल ने अगले ही पल सुधार लिया.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी का अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ एक खास नैरेटिव फैलाने के लिए शेयर किया जा रहा है. क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी ऐसे कई दावों की पड़ताल कर चुकी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)