Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या वर्ल्ड कप के जश्न में लंदन की सड़कों पर बजा ‘लॉलीपॉप लागेलू’?

क्या वर्ल्ड कप के जश्न में लंदन की सड़कों पर बजा ‘लॉलीपॉप लागेलू’?

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लंदन में भोजपुरी गाने पर विदेशियों ने डांस किया

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
Bhojpuri Lollipop Lagelu Song Played In London Fact Check वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लंदन में भोजपुरी गाने पर विदेशियों ने डांस किया
i
Bhojpuri Lollipop Lagelu Song Played In London Fact Check वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लंदन में भोजपुरी गाने पर विदेशियों ने डांस किया
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

दावा

सोशल मीडिया पर हिट भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर नाचते विदेशी लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो में एक ट्रक पर ये गाना बज रहा है और सड़क पर भीड़ इस गाने पर डांस कर रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ऐसा लंदन में वर्ल्ड कप के जश्न में हुआ है.

द इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस वीडियो पर इस दावे के साथ स्टोरी की कि 'लंदन में वर्ल्ड कप के खुमार के बीच भोजपुरी गाने का जलवा.'

द इंडियन एक्सप्रेस ने भी रिपोर्ट की ये स्टोरी(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ?

हालांकि, ये दावा सच है कि इस गाने पर कई विदेशी लोगों ने डांस किया, लेकिन ये जगह लंदन नहीं है. ये वीडियो बर्लिन कल्चरल फेस्टिवल - Karneval der Kulturen का है.

हमें जांच में क्या मिला?

ट्विटर पर Hugo di Portogallo नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वायरल वीडियो में दिखने वाली वही भीड़ दूसरे गाने पर नाचती दिख रही है. उन्होंने वीडियो में लिखा है कि ये वीडियो Karneval der Kulturen का है.

वहीं, वीडियो में दिख रहे ट्रक पर 'बर्लिन इंडियावाले' लिखा है, जो कि एक कल्चरल ग्रुप है. इस फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए 2015 में इसकी स्थापना की गई थी.

क्विंट ने बर्लिन इंडियावाले के मैनेजर तारा बी जान से बात की, जिन्होंने कंफर्म किया कि ये वीडियो फेस्टिवल में उन्हीं के एक सदस्य ने बनाया था, और ये वीडियो लंदन का नहीं है.

‘जब आप ट्रक के ऊपरी तरफ लगे बैनर को देखेंगे तो उस पर बर्लिन लिखा है. पूरे बैनर पर ‘बर्लिन इंडियावाले’ लिखा है, जो साफ तौर पर इसकी पुष्टि करता है.’
तारा बी जान, मैनेजर, बर्लिन इंडियावाले

हमने इस फेस्टिवल में भाग लेने वाले दूसरे ग्रुप, भांगड़ा हब बर्लिन के कैप्टन, गुरप्रीत सिंह से बात की. सिंह ने भी कहा कि ये वीडियो फेस्टिवल का ही है.

इसी फेस्टिवल में दूसरे एंगल से उन्होंने एक वीडियो शूट किया था, जिसमें वही ट्रक और झंडा साफ देखा जा सकता है.

बर्लिन का Karneval der Kulture 4 दिन चलने वाला स्ट्रीट फेस्टिवल है, जिसमें म्यूजिकल और थियेटर परफॉर्मेंस होती है. इस साल ये फेस्टिवल 7-10 जून के बीच आयोजित किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT