Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘साइकिल गर्ल’ ज्योति बोली- मैं जिंदा हूं, उड़ाई गई थी मौत की खबर

‘साइकिल गर्ल’ ज्योति बोली- मैं जिंदा हूं, उड़ाई गई थी मौत की खबर

क्विंट को पता चला है कि पीड़ित की पहचान गलती से ज्योति कुमारी पासवान के रूप में हुई है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
i
जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

खबर वायरल कराई गई कि जो ज्योति पासवान दिल्ली से अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर बिहार ले गई थी, उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन सच ये नहीं है.

(Source: Facebook/Screenshot)मृत अवस्था में पड़ी हुई एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है

क्विंट को पता चला है कि बिहार के दरभंगा जिले के पतोर गांव में जो मौत हुई है वो कोई और नाबालिग लड़की है. लड़की का शव एक पूर्व सैनिक के बगीचे में मिला है.

दावा

जमीन पर पड़ी हुई मृत लड़की की फोटो के साथ 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. साथ में #JusticeforJyoti भी चलाया जा रहा है. कई लोगों ने इस फोटो को शेयर करते हुए इस कथित अन्याय के बारे में लिखा है.

ट्वीट के आर्काइव वर्जन यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

इस घटना के संबंध में जब हमने बिहार से जुड़े अखबारों को देखा तो हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. हमें पता चला कि पतोर गांव में 13 साल की लड़की की कथित तौर पर हत्या की गई. रिपोर्ट के मुताबिक उस लड़की का शव रिटायर्ड सर्विसमेन अर्जुन मिश्रा के बगीचे में मिला. मिश्रा की पत्नी को पुलिस ने इस केस के संबंध में गिरफ्तार किया है.

लड़की के घरवालों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है लेकिन दरभंगा के एसपी बाबूराम ने द क्विंट को बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि नाबालिग की मौत बिजली लगने और दम घुटने से हुई है, हालांकि अभी जांच चल रही है. इस मामले में पतोर के थानेदार को सस्पेंड भी किया गया है कि क्योंकि उन्होंने रेप का आरोप लगने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. फिलहाल वो फरार है.

अब तक ये बात साफ हो गई है कि जिस लड़की की मौत हुई है, वो ज्योति नहीं है जो अपनी साइकिल चलाने की काबिलियत को लेकर मशहूर हुई थी. हमने जितनी भी न्यूज रिपोर्ट देखी किसी में भी जिस लड़की की मौत हुई है उसे साइकिल चलाने वाली ज्योति नहीं बताया गया है.

इसके अलावा हमने नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के वेरीफाइड पेज पर फेसबुक पोस्ट देखा जिसमें नाम को लेकर चल रहे दावे को साफ किया गया है.

पोस्ट में लिखा गया है कि NCIB की दरभंगा टीम ने साइकल्सिट ज्योति से बात की. ज्योति ने NCIB को फोन पर बताया, "मेरे पास भी कई लोगों के फोन आ चुके हैं, लेकिन मैं ठीक हूं. अभी साइकिल ट्रायल की तैयारी कर रही हूं."

इसी पोस्ट में एक और फोटो भी अटैच किया गया है जिसमें कुमारी की ताजा फोटो भी लगी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jul 2020,05:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT