advertisement
हरियाणा के बरोदा में ‘EVM की कथित हैकिंग’ करते हुए ‘पकड़े’ गए एक लड़के का वीडियो, हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों का बताकर शेयर किया जा रहा है.
गोहाना के एएसपी, उदय सिंह मीणा ने क्विंट को कंफर्म किया है कि ये वीडियो बरोदा का ही है.
इस वीडियो के साथ तमिल भाषा में दावा किया गया, “बिहार चुनावों में, संगीता, जो कि EVM मशीन को हैक करते पकड़ा गया, 2 मिनट में 8,000 तक वोट डाल सकता है.”
क्विंट को ये सवाल उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर भी मिला.
वीडियो के शुरुआत में, वीडियो शूट कर रहे शख्स को ये कहते सुना जा सकता है कि वो लड़के को ‘रूखी गांव’ में ‘EVM हैक’ करते पकड़ा गया.
इससे संबंधित कीवर्ड सर्च करने के बाद, हमें अमर उजाला का एक आर्टिकल मिला, जिसमें रिपोर्ट किया गया है कि बरोदा उपचुनाव के दौरान, "एक युवक मशीन से वोटर स्लिप निकाल रहा था और उसने मोबाइल वाईफाई की मदद से मशीन को कनेक्ट किया था."
हरियाणा के दो स्थानीय रिपोर्टरों ने क्विंट को कंफर्म किया कि वीडियो बरोदा का ही है, और जांच में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई थी.
गोहाना के एएसपी, उदय सिंह मीणा ने क्विंट को कंफर्म किया कि घटना बरोदा की है और जांच में दावा 'झूठा' पाया गया. उन्होंने कहा,
इससे साफ होता है कि हरियाणा के बरोदा के एक वीडियो को बिहार चुनाव में EVM फ्रॉड का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)