Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में EVM ‘चोरी’ हुईं? महाराष्ट्र की पुरानी फोटो हो रही शेयर

बिहार में EVM ‘चोरी’ हुईं? महाराष्ट्र की पुरानी फोटो हो रही शेयर

दावा किया जा रहा है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में EVM ‘चोरी’ की गई थीं

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
दावा किया जा रहा है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में EVM ‘चोरी’ की गई थीं
i
दावा किया जा रहा है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में EVM ‘चोरी’ की गई थीं
null

advertisement

एक शख्स की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को एक वन इलाके से ले जाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में EVM 'चोरी' की गई थीं. हालांकि, हमने पाया कि तस्वीरें 2019 की महाराष्ट्र के रायगढ़ की है. इनमें दिख रहा शख्स एक पोलिंग अफसर है, जो 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय EVM को कालकराई नाम की दूरदराज जगह ले जा रहा था.

दावा

वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया था: “EVM की होगी जांच, नितीश जाएंगे जेल? पूछता है युवा, पूछता है बिहार EVM चोरी करके कहां ले जा रहा है। मोदी आयोग चोर है।#Recounting_Bihar_Election #बिहार_मांगें_रिकॉउंटिंग”

(फोटो: Screenshot/Twitter)

तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की गईं.

(फोटो: Screenshot/Twitter)
(फोटो: Screenshot/FB)
(फोटो: Screenshot/FB)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमने तस्वीरों पर रिवर्स सर्च इमेज किया और अक्टूबर 2019 के दो ट्वीट देखे, जिनमें लिखा था कि ये फोटो रायगढ़ के हैं. हमने और ट्वीट्स देखे जिनमें रायगढ़ में पोलिंग की जानकारी थी और रायगढ़ के डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन ऑफिस के आधिकारिक हैंडल का एक ट्वीट देखा.

(फोटो: Screenshot/Twitter)

साफ है कि 2019 की तस्वीरों को झूठे दावे के साथ बिहार चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT