advertisement
सोशल मीडिया पर एक बच्चे के शव की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार बाढ़ में इस बच्चे की मौत हो गई.
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "बिहार की बाढ़ से आई है ये दिल तोड़ने वाली तस्वीर. कुछ ऐसा ही सीरिया के शरणार्थियों की फोटो से आया था, जब एत छोटे बच्चे की लाश समुद्र किनारे मिली थी. किसी ने लिखा है कि छोटे बच्चों की लाश सबसे ज्यादा भारी होती है."
कई लोगों ने इसी कैप्शन के इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. कुछ यूजर्स ने साल 2015 में सामने आई उस सीरियाई शरणार्थी बच्चे की तस्वीर के साथ जोड़कर भी किया.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में, कुछ लोगों को इस बच्चे के शव के आसपास देखा जा सकता है.
खास बात ये है कि इस तस्वीर के साथ कोई छेड़छाड़ (एडिट) नहीं की गई है. लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा एकदम गलत है. असल में ये बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई एक घटना से संबंधित है. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, एक मां ने अपनी बच्चों के साथ नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. ये बच्चा उन्हीं में से एक है.
क्विंट ने मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी पुलिस थाने में मौजूद पुलिस अफसर संतोष कुमार से बात की. उन्होंने क्विंट को बताया कि मुजफ्फरपुर के शीतल पट्टी गांव में रीना देवी की उनके पति शत्रुधन राम के साथ फोन पर बहस हो गई थी. इसके बाद रीना देवी अपने चार बच्चों के साथ बागमती नदी में कूद गई. इस हादसे के उन तीन बच्चों की फोटो वायरल हो रही है, जिनकी डूबकर मौत हो गई. एक बच्चे की जान बच गई.
द क्विंट ने मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन घोष से भी बात की, जिन्होंने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि देवी के पति राम ने घटना के बाद पंजाब से लौटकर एफआईआर दर्ज कराई थी. डीएम ने ये भी कहा कि रीना देवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)