Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाढ़ ने नहीं ली बच्चे की जान, वायरल तस्वीर का पूरा सच यहां जानिए

बाढ़ ने नहीं ली बच्चे की जान, वायरल तस्वीर का पूरा सच यहां जानिए

मृत बच्चे के शव की फोटो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
गलत दावे के साथ ये तस्वीर हो रही है वायरल
i
गलत दावे के साथ ये तस्वीर हो रही है वायरल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

दावा

सोशल मीडिया पर एक बच्चे के शव की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार बाढ़ में इस बच्चे की मौत हो गई.

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "बिहार की बाढ़ से आई है ये दिल तोड़ने वाली तस्वीर. कुछ ऐसा ही सीरिया के शरणार्थियों की फोटो से आया था, जब एत छोटे बच्चे की लाश समुद्र किनारे मिली थी. किसी ने लिखा है कि छोटे बच्चों की लाश सबसे ज्यादा भारी होती है."

मृत बच्चे के शव की फोटो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है(फोटो: Altered by The Quint)  
(फोटो: Screenshot/Twitter)  
(फोटो: Screenshot/Twitter)  

कई लोगों ने इसी कैप्शन के इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. कुछ यूजर्स ने साल 2015 में सामने आई उस सीरियाई शरणार्थी बच्चे की तस्वीर के साथ जोड़कर भी किया.

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में, कुछ लोगों को इस बच्चे के शव के आसपास देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर क्या है सच?

खास बात ये है कि इस तस्वीर के साथ कोई छेड़छाड़ (एडिट) नहीं की गई है. लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा एकदम गलत है. असल में ये बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई एक घटना से संबंधित है. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, एक मां ने अपनी बच्चों के साथ नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. ये बच्चा उन्हीं में से एक है.

क्विंट ने मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी पुलिस थाने में मौजूद पुलिस अफसर संतोष कुमार से बात की. उन्होंने क्विंट को बताया कि मुजफ्फरपुर के शीतल पट्टी गांव में रीना देवी की उनके पति शत्रुधन राम के साथ फोन पर बहस हो गई थी. इसके बाद रीना देवी अपने चार बच्चों के साथ बागमती नदी में कूद गई. इस हादसे के उन तीन बच्चों की फोटो वायरल हो रही है, जिनकी डूबकर मौत हो गई. एक बच्चे की जान बच गई.

द क्विंट ने मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन घोष से भी बात की, जिन्होंने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि देवी के पति राम ने घटना के बाद पंजाब से लौटकर एफआईआर दर्ज कराई थी. डीएम ने ये भी कहा कि रीना देवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jul 2019,11:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT