Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के मंत्री बने वेबकूफ, हैदराबाद के पुल को बता दिया अपना 'काम'

बिहार के मंत्री बने वेबकूफ, हैदराबाद के पुल को बता दिया अपना 'काम'

जो फोटोग्राफ शेयर किया था वो हैदराबाद के एक फ्लाईओवर की तस्वीर है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
बिहार के शहरी और आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया फेक पोस्ट
i
बिहार के शहरी और आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया फेक पोस्ट
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार के शहरी और आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने हाल में ही एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी सरकार की उपलब्धियों खासतौर से मुजफ्फरपुर में स्ट्रीट लाइट लगवाने का जिक्र किया गया था.

लेकिन हमने पाया कि उन्होंने जो फोटोग्राफ शेयर किया था वो हैदराबाद के एक फ्लाईओवर की तस्वीर थी, जिसका उद्घाटन अगस्त 2020 को किया गया था.

मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने हाल में ही एक फोटो शेयर की (Photo: Screenshot/Facebook)

दावा

बिहार के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने “काम किया है, काम करेंगे, मुजफ्फरपुर का विकास करेंगे |” कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की.

ये पोस्ट ऐसे वक्त में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर आ रहा है. शर्मा भी खुद मुजफ्फरपुर की सीट से चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार हैं.

बिहार के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने तस्वीर शेयर की.(Photo: Screenshot/Twitter)
बिहार के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने तस्वीर शेयर की.(Photo: Screenshot/Instagram)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमने पहले इस फोटो का रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके रिजल्ट में जाने पर हमें हैदराबाद के बैरमालगुड़ा जंक्शन पर बने ब्रिज के उद्घाटन की तस्वीरें दिखीं.

हमें तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के केटी रामा राव का ट्वीट मिला, जो कि तेलंगाना सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने ठीक वही फोटो शेयर की है जो कि बिहार के मंत्री ने अपने पोस्ट में शेयर की हैं.

हमें तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के केटी रामा राव का ट्वीट मिला(Source: Twitter/Screenshot)

इसके बारे में हमें द न्यूज मिनिट की रिपोर्ट भी मिली, जिसमें उद्घाटन किए जाने का जिक्र भी है.

में द न्यूज मिनिट की रिपोर्ट भी मिली(Photo: Screenshot/The News Minute)

रिपोर्ट से जानकारी जुटाने के बाद हमने गूगल मैप्स पर भी इस फ्लाईओवर के बारे में सर्च किया. पहले हमने राव के द्वारा शेयर की गई इमेज को देखा. हमने पाया कि गूगल पर मैप अपडेटेड नहीं था और गूगल पर मौजूद तस्वीर के मुताबिक फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन चल ही रहा था. हालांकि हमने फ्लाईओवर के बगल से बन रही एक बिल्डिंग की पहचान की जो कि राव ने जो फोटो शेयर किया है उसमें भी मौजूद है और गूगल मैप पर भी देखी जा सकती है.

हमने गूगल मैप्स पर भी इस फ्लाईओवर के बारे में सर्च किया(Photo: Altered by The Quint)

इसके अलावा हमने अपने हैदराबाद के रिपोर्टर से भी ये प्रमाणित किया है.

साफ है कि हैदराबाद के कंस्ट्रक्शन के काम का फोटो बिहार के मंत्री ने शेयर कर दिया. ये एक फेक न्यूज है. मंत्री जी वेबकूफ बन गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Oct 2020,07:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT