advertisement
सोशल मीडिया पर सलून का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को मसाज कराते हुए देखा जा सकता है, लेकिन तभी एकदम से उस व्यक्ति की तबीयत खराब होती दिखती है.
दावा: इस वीडियो को असली घटना बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो से लिया गया है. यह कोई असली घटना का वीडियो नहीं है. असल वीडियो में डिस्क्लेमर शामिल है जिसे इस वायरल क्लिप में शामिल नहीं किया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें इस क्लिप का पूरा वीडियो Sanjjanaa Galrani नाम के फेसबुक पेज पर मिला.
वीडियो के आखिर में एक डिस्क्लेमर भी देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि वीडियो को मनोरंजन और जागरुकता के मकसद से बनाया गया है. जाहिर है जब इसे बनाया गया है, तो इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. वायरल हो रही क्लिप से ये चेतावनी हटा ली गई है, जिससे लोग इसे असली घटना का समझकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो के बारे कुछ फैक्ट्स: Sanjjanaa Galrani के नाम से बने इस फेसबुक पेज पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और और इस फेसबुक पेज पर इस तरह के कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है.
हम पहले भी इस फेसबुक पेज की एक अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो को लेकर वायरल हुए भ्रामक दावों की पड़ताल कर चुके हैं. आप हमारी वह पड़ताल यहां पढ़ सकते हैं.
इस फेसबुक पेज पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक अन्य डिस्क्लेमर जोड़ा गया है, जिसमें लिखा है कि, "देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान दें कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा, पैरोडी और जागरूकता वीडियो हैं. ये शार्ट फिल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई हैं. वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र और परिस्थितियां काल्पनिक हैं और इनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, मनोरंजन करना और शिक्षा देना है. "
निष्कर्ष : बॉडी मसाज कराने के दौरान बेहोश हुए हुए युवक के स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)