सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि गणेश प्रतिमा के सामने खड़े एक पुजारी जमीन पर बेसुध होकर गिर जाते है, फिर कुछ देर बाद उनके ऊपर मूर्ति से एक झंडा गिरता है जिसके बाद वह वापिस उठ जाते है.
दावा: इस वीडियो को शेयर कर यह दिखाने की कोशिश की गई है कि पुजारी की मृत्यु हो गई थी फिर वह वापिस से जिंदा हो गए.
वायरल दावे की सच्चाई क्या है ? यह वायरल दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड वीडियो का एक हिस्सा है और इसमें चमत्कार जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें वायरल क्लिप का पूरा वीडियो Sanjjanaa Galrani नाम के फेसबुक पेज पर मिला.
इस वीडियो के आखिर में एक डिस्क्लेमर था जिसमें लिखा था कि इस वीडियो को महज एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है.
डिस्क्लेमर में साफ लिखा था कि वीडियो का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो से यह डिस्क्लेमर हटा लिया गया है.
इसके साथ ही हमने पाया कि Sanjjanaa Galrani के नाम से बने इस फेसबुक पेज पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और और इस फेसबुक पेज पर इस तरह के कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है.
हमने इस फेसबुक पेज की एडमिन से भी संपर्क किया है उनका जवाब मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: स्क्रिप्टेड वीडियो को असली बताकर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)