Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिल्मी सितारों से जुड़े झूठ का 'बिजनेस' करने वाले विलेन कौन हैं ?

फिल्मी सितारों से जुड़े झूठ का 'बिजनेस' करने वाले विलेन कौन हैं ?

मशहूर हस्तियों से जुड़ी फेक न्यूज अंजाने में शेयर किया गया पोस्ट नहींं, एक संगठित कारोबार है. वेबकूफ की इस खास पड़ताल में जानिए कैसे ये झूठ फैलाने वाले काम करते हैं और इनका मकसद क्या है ?

सिद्धार्थ सराठे & नमन शाह
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>सेलिब्रिटीज से जुड़ी फेक न्यूज फैलाने वाले फेसबुक पेज </p></div>
i

सेलिब्रिटीज से जुड़ी फेक न्यूज फैलाने वाले फेसबुक पेज

फोटो : Quint Hindi

advertisement

कभी सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी, तो कभी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की तीसरी शादी, कभी बिना किसी आधार के मलाइका अरोड़ा की शादी का दावा, तो कभी आमिर खान के धर्म परिवर्तन की झूठी कहानी, कभी अमिताभ बच्चन की मौत का झूठा दावा.

ये ऐसे दावे हैं जिन्हें हो सकता है आप पहली नजर में ही पढ़कर कहें कि ''क्या बकवास है, इसे भी कोई सच मानेगा?''. सेलिब्रिटीज से जुड़े ऐसे ही बिना सिर-पैर के दावे करते कुछ फेसबुक पेज सक्रिय हैं.

दरअसल, ये वो मामला नहीं जब कोई यूजर गलती से कोई फेक न्यूज शेयर कर देता है. ये फेसबुक पेज जानबूझकर संगठित तरीके से फिल्म - सीरियल के विजुअल का इस्तेमाल कर उन्हें असली घटना की तरह पेश करके झूठ फैला रहे हैं.

इस खास पड़ताल में हमने समझने की कोशिश की कि ये फेक न्यूज पेडलर्स फेसबुक पेज ज्यादातर किस तरह के पोस्ट करते हैं? भ्रामक खबरें फैलाने के पीछे इनका क्या मकसद है? और ये कितने बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं और आखिरकार फेक न्यूज के इस संगठित कारोबार के काम करने का तरीका क्या है ?

हमने इस तरह के भ्रम फैलाने वाले कुछ फेसबुक पेज चिन्हित किए. इनके किए गए लगभग सभी पोस्ट्स को ट्रैक किया. तो समझ आया कि इस तरह के सभी फेसबुक पेजों के काम करने के कुछ तरीके कॉमन हैं.

  1. ज्यादातर भ्रामक पोस्ट बॉलीवुड या टेलीविजन सेलिब्रिटीज से जुड़े होते हैं. कुछ पोस्ट नामी उद्योगपति या अन्य हस्तियों से जुड़े भी होते हैं.

  2. अफवाह फैलाने के लिए ये फिल्म या सीरियल के दृश्यों का इस्तेमाल करते हैं. फिक्शनल तस्वीरों का इस्तेमाल सुबूत की तरह या यूं कहें कि झूठे सुबूत के तौर पर करते हैं .

  3. इन पेजों से होने वाले पोस्ट की फोटो पर क्लिक करने से आप किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंचते हैं, जहां इस तरह की भ्रामक खबरों का अंबार लगा दिखेगा.

ये फेसबुक पोस्ट कौनसे हैं और क्या-क्या भ्रम फैला रहे हैं ? 

पहला फेसबुक पेज है - Hustle For Life जिसे 3.32 लाख यूजर फॉलो करते हैं. अप्रैल के महीने में इस पेज पर सेलिब्रिटीज की शादियों से जुड़ी फेक न्यूज के अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन की मौत का झूठा दावा किया गया. CID में दया का किरदार निभाने वाले दयाजीत शेट्टी की मौत का भी भ्रम फैलाया गया। ये देखिए ....

(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

इस फेसबुक पेज की तस्वीरों पर क्लिक करने से आप वेबसाइट gyansankhya.com पर पहुंचते हैं. वहां भी पोस्ट की तरह ही भ्रामक दावे के साथ छपे हुए आर्टिकल हैं. जिनमें सोशल मीडिया के आधार पर ही सारे दावे किए गए हैं, बिना किसी विश्वसनीय सोर्स के.

और सबसे मजेदार बात ये है कि फेक न्यूज फैला रही इस वेबसाइट पर फैक्ट चेकिंग पॉलिसी भी है. यहां कहा गया है कि वेबसाइट के लेखक अपने स्तर पर तथ्यों की जांच करने के बाद ही कुछ लिखते हैं.

भ्रम फैलाने वाली ज्ञान संख्या वेबसाइट की फैक्ट चेकिंग पॉलिसी भी है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइठ/Gyansankhya.com

आमिर खान का धर्मपरिवर्तन, नवाजुद्दीन को रियल लाइफ में 'जेब कतरा' बताता फेसबुक पेज

ऐसे बेवकूफाना दावे करने वाला ये फेसबुक पेज है India News, जिसे 1 लाख से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं. पूजा समारोहों में शामिल हुए एक्टर आमिर खान की सालों पुरानी तस्वीरें शेयर कर इस पेज पर ये दावा किया गया कि आमिर ने धर्म परिवर्तन कर लिया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

इस फेसबुक पेज पर एक आर्टिकल शेयर कर ये दावा भी किया गया कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हैं. हालांकि, आर्टिकल के अंदर पता चलता है कि महज एक ट्वीट के आधार पर ये दावा किया गया है. किसी भी ठोस सोर्स का जिक्र ही नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाथ में आरती की थाली लिए आमिर खान की फोटो को फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के वक्त इस दावे से शेयर किया गया था कि आमिर फिल्म के बॉयकॉट होने के डर से हिंदुओं के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं. क्विंट ने इन दावों की पड़ताल की थी. न वो दावे सच थे ना ये दावा सच है.

इस फेसबुक पेज के पोस्ट्स पर क्लिक करने से आप पहुंचते हैं एक वेबसाइट Newsindia.net पर. साल 2023 के फेसबुक पेज पर क्लिक करने से नवंबर 2022 का आर्टिकल खुलता है, जिसमें यही दावा किया गया है कि आमिर खान ने फिल्म बॉयकॉट के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया. इस वेबसाइट पर ज्यादातर आर्टिकल बॉलीवुड गॉसिप से जुड़े हैं. और इनमें सभी दावे बिना किसी सोर्स के किए गए है.

सलमान खान और करिश्मा कपूर की कुछ रेंडम तस्वीरों को शेयर कर दावा किया गया है कि दोनों शादी कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों को दूल्हा-दुल्हन दिखाने के लिए तस्वीरों को एडिट करने की मशक्कत भी की गई है. ऐसे ही दावे सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा और श्वेता तिवारी को लेकर भी किए गए हैं.

(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

इस फेसबुक पेज पर कई पोस्ट ऐसे हैं, जिनमें सीधे तौर पर तो कोई दावा नहीं किया गया. पर पोस्ट का कैप्शन पढ़कर लग सकता है कि किसी मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की मौत हो गई है.

ऐसे ही एक पोस्ट में कहा गया है कि एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दीकी अपनी जिंदगी के शुरुआती दौर में जेबकतरे थे.

पोस्ट में ली गई तस्वीरें फिल्मों के सीन की हैं 

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

इस पोस्ट में ली गई तस्वीरें नवाजउद्दीन की फिल्म से जुड़ी दृश्यों की हैं. हालांकि पोस्ट पर क्लिक करने से जिस आर्टिकल में हम पहुंचे उसकी हेडलाइन में तो दावा ऐसा ही है पर आर्टिकल के अंदर कहीं नहीं कहा गया कि नवाज जेबकतरे थे. आर्टिकल में उनके जेबकतरे का किरदार निभाने का जिक्र है.

हेडलाइन में रियल लाइफ जेब कतरा बताकर आर्टिकल के अंदर जेब कतरे के किरदार की बात की गई है

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

News of India फेसबुक पेज पर भी सेलिब्रिटी से जुड़े ऐसे ही भ्रामक दावे किए जाते हैं और इस पेज के पोस्ट्स पर क्लिक करने पर आप newsindianet.com वेबसाइट पर ही पहुंचेंगे. एक पोस्ट में दावा किया गया कि सलमान खान बिग बॉस के होस्ट नहीं रहेंगे. हालांकि, रिपोर्ट के अंदर किसी ठोस सोर्स का जिक्र नहीं है. केवल सोशल मीडिया के आधार पर रिपोर्ट बनाई गई है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक 

फेसबुक पोस्ट में भ्रामक दावा और खबर में कुछ नहीं

भारतीय नाम का ये 54 हजार वाला फेसबुक पेज अपने पोस्ट्स में तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़े भ्रामक दावे करता है. पर इन पोस्ट पर क्लिक करके हम जिस लिंक पर पहुंचते हैं, उस आर्टिकल में उस दावे का जिक्र ही नहीं होता. उदाहरण के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा की शादी के दावे करता ये पोस्ट. पोस्ट पर क्लिक करने से जो आर्टिकल खुल रहा है, वहां सिर्फ सोनाक्षी के रिलेशनशिप की बात की गई है, शादी की नहीं.

इस फेसबुक पेज पर सोनाक्षी सिन्हा की शादी सलमान से होने का दावा भी एडिटेड तस्वीरों के जरिए किया गया.

ऐसे ही अजीबों-गरीब दावे कंगना रनौत और शहीद कपूर को लेकर किए गए. जबकि असल आर्टिकल में वैसा कुछ नहीं है, जो पोस्ट में है. एक पोस्ट में मलाइका अरोड़ा और सलमान खान की रेंडम तस्वीरों का इस्तेमाल कर दावा किया है कि सलमान रोते हुए मलाइका को देखने अस्पताल पहुंचे।

(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT