हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Laal Singh Chaddha से जुड़े इन भ्रामक दावों को आप भी सच तो नहीं मान बैठे?

Amir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्या रिलीज हुई, फेक न्यूज की बाढ़ आ गई

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

रिपोर्टर/प्रोड्यूसर - सिद्धार्थ सराठे

स्क्रिप्ट - सर्वजीत सिंह चौहान

वीडियो एडिटर - दुर्गा द्विवेदी

सीनियर एडिटर - संतोष कुमार

करीना कपूर का फेक बयान

लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान की फेक फोटो

लुलू मॉल में लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए उमड़ी भीड़

आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्या रिलीज हो हुई. फेक न्यूज दौड़ पड़ी. ताबड़तोड़. इस वीडियो में हम इस फिल्म को लेकर चल रही तमाम फेक न्यूज की जानकारी दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी कि फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर का एक वीडियो शेयर किया गया और दावा किया गया कि उन्होंने खुद कहा है कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने मत जाओ. वीडियो देख लीजिए. लेकिन सच ये है कि करीना का ये वीडियो हाल का नहीं है और इसका 'लाल सिंह चड्ढा' से कोई संबंध नहीं है. वीडियो 2020 का है जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म से जुड़े सवालों के जवाब में ऐसा बोला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हद तो तब हो गई जब आमिर खान की 2012 की एक तस्वीर शेयर की गई. फोटो में वो शाहिद अफरीदी और एक पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के साथ दिख रहे हैं. फेक न्यूज फैलाने वालों ने मौलाना तारिक को ही आतंकी बता दिया. और ये दावा किया कि आमिर खान ने एक आतंकी के साथ फोटो खिंचवाई है. पड़ताल में पता चला कि 10 साल पहले हज यात्रा के दौरान आमिर की मुलाकात मौलाना से हुई थी. ये फोटो तब की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई और फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन अभी भी हैशटैग बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा चलता रहा है और साथ में चलता रहा फेक न्यूज स्प्रेडर्स का खेल.


आमिर की साल 2018 में एक फिल्म आई थी. काफी भारी-भरकम बजट भी खर्च किया गया था. फिल्म का नाम था 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'. फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया गया था. पहले दिन का कलेक्शन 50 करोड़ से भी ज्यादा का था. लेकिन फिल्म दूसरे दिन से ही लड़खड़ाने लगी और अचानक से फिल्म का कलेक्शन तेजी से गिरा और फिल्म फ्लॉप हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने फिल्म मेहनत से बनाई थी. लेकिन बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई. और जिन्हें फिल्म पसंद आई वो बहुत कम लोग हैं. हमसे कहीं न कहीं गलती हो गई. और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. लेकिन उनके इस बयान को लाल सिंह चड्ढा से जोड़कर ये दावा किया गया कि वो फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. एक और वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में मॉल में भारी भरकम भीड़ दिख रही है. दावा किया गया कि ये वीडियो लखनऊ के उसी लुलु मॉल का है, जो कुछ दिनों पहले विवादों में आया था. और ये भीड़ लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए उमड़ी है. अब हमने इसकी भी पड़ताल की तो सच कुछ और ही निकला. वीडियो लुलु मॉल का नहीं था. वीडियो था केरल के कोझीकोड के एक मॉल का. दरअसल एक मलयालम फिल्म थल्लूमाला का प्रमोशन होना था और फिल्म से जुड़ी कास्ट यहां आने वाली थी. इसलिए यहां लोगों का जमावड़ा लग गया. इस वजह से इस इवेंट को रद्द भी करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म हिट है या फ्लॉप ये तो उसका कलेक्शन बताएगा. लेकिन हमने फिल्म और आमिर से जुड़े झूठे दावों को फ्लॉप जरूर कर दिया है.


(इसलिए, अगर आप ऐसे पोस्ट, फोटो वीडियो या किसी भी दावे को देखकर उनका सच जानना चाहते हैं तो हमें हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 पर भेज सकते हैं या फिर मेल आईडी WeBQooF@TheQuint.Com पर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×