Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीनगर में आतंकी की गिरफ्तारी का नहीं, ब्राजील का है ये वीडियो

श्रीनगर में आतंकी की गिरफ्तारी का नहीं, ब्राजील का है ये वीडियो

हमने पाया कि वीडियो ब्राजील के पेरोला का है, जहां पुलिस अधिकारी एक 17 साल के लड़के का पीछा कर रहे थे.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो Srinagar नहीं, ब्राजील का है</p></div>
i

ये वीडियो Srinagar नहीं, ब्राजील का है

(फोटो: Altered bty The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी एक शख्स का पीछा करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये Srinagar में एक आतंकवादी गिरफ्तार किया जा रहा है.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो ब्राजील के पेरोला का है जहां पुलिस अधिकारी एक 17 साल के लड़के का पीछा कर रहे थे.

दावा

पत्रकार रमेश अवस्थी ने फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "श्रीनगर live - आतंक वादी गिरफ़्तार। भारतमाता के वीरो की जय हो। #Kashmir.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

स्टोरी लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2 लाख 78 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और इसे 3000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो के बारे में किए जा रहे दावे से जुड़ी क्वेरी आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

InVID टूल का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से हर एक फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें ब्राजील के मीडिया आउटलेट Istoé पर 2 अगस्त को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

इस आर्टिकल में वायरल विजुअल का इस्तेमाल किया गया है. आर्टिकल के मुताबिक, ये घटना 1 अगस्त को ब्राजील के पराना के पेरोला में हुई. जहां पुलिस ने एक 17 साल के बाइक सवार को रुकने के लिए कहा. लड़का नहीं रुका और भागने लगा.

आर्टिकल में वायरल विजुअल का इस्तेमाल किया गया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट)

ब्राजील के न्यूज पोर्टल G1 ने पुलिस के हवाले से लिखा कि गश्त कर रहे अधिकारियों ने कथित रूप से लड़के को संदिग्ध गतिविधि में देखा. हालांकि, उन्होंने बाद में उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली.

इसके बाद, हमने गूगल और यूट्यूब पर 'vídeo de perseguição de adolescente policial perola' कीवर्ड सर्च (अनुवाद: किशोर का पीछा करती पेरोला पुलिस वीडियो) करके देखे. हमें वायरल वीडियो के लंबे वर्जन मिले जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.

वायरल वीडियो की तुलना में इसका लंबा वर्जन ज्यादा साफ और स्पष्ट है. इसलिए, हमें वीडियो में घटना की जगह पर 'House Jack' और 'Bat O' नाम की दो दुकानें दिखीं.

दोनों दुकानों के नाम यहां देखे जा सकते हैं

(फोटो: Altered by The Quint)

यहां से जानकारी लेकर हमने गूगल मैप्स पर जगह के बारे में देखा. हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा इलाका वास्तव में ब्राजील में ही है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं गूगल मैप में दिख रही जगह

(फोटो: Altered by The Quint)

गूगल मैप पर उपलब्ध बताई गई जगह का लाइव व्यू यहां देखा जा सकता है.

मतलब साफ है कि ब्राजील का वीडियो शेयर कर झूठा दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT