Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bundelkhand Expressway नहीं मध्य प्रदेश के टूटे पुल का है ये वीडियो

Bundelkhand Expressway नहीं मध्य प्रदेश के टूटे पुल का है ये वीडियो

Madhya Pradesh के मंडीदीप इलाके में कलियासोत नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. ये वीडियो उसी घटना का है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Updated:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप इलाके का है</p></div>
i

वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप इलाके का है

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टूटा हुआ पुल देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष किया जा रहा है.

हाल में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद इसके क्षतिग्रस्त होने की खबरें आई थीं. ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है. हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में कलियासोत नदी पर बने पुल का है. घटना रायसेन जिले के मंडीदीप इलाके में नेशनल हाईवे 46 की है.

दावा

वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के हालात..अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी इसी एक्सप्रेस-वे का उद्घघाटन किए हैं । !! नकली आदमी का नकली काम !!

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो को इसी दावे से कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 25 जुलाई 2022 की Aaj Tak पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे. स्टोरी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मंडीदीप इलाके में कलियासोत नदी में बना पुल और रोड क्षतिग्रस्त हो गए.

स्टोरी के मुताबिक ये घटना मध्य प्रदेश की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Aaj Tak)

घटना से संबंधित India Today की भी एक रिपोर्ट हमें मिली, यहां भी इस वीडियो को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप इलाके का बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, NH46 में कलियासोत नदी पर बने इस पुल की लागत 500 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.

इस घटना का वीडियो कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है. उनके कैप्शन के मुताबिक वीडियो मध्यप्रदेश में भोपाल-होशंगाबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे का है और मंडीदीप इलाके का है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन India Today के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर मिला, जिसे 25 जुलाई को अपलोड किया गया था.

वीडियो का टाइटल था, 'Newly-constructed bridge between Bhopal and Hoshangabad damaged in the first rain' (हिंदी अनुवाद- भोपाल - होशंगाबाद के बीच बना नवनिर्मित पुल पहली बारिश में क्षतिग्रस्त)

दोनों वीडियो में समानता नीचे देखी जा सकती है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं TOI का वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश में हाल में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश का है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बनते ही क्षतिग्रस्त होने की आ चुकी हैं खबरें

क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी एक्सप्रेसवे इंडिस्ट्रियल अथॉरिटी के स्पोक्सपर्सन दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि 21 जुलाई को हुई बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.

ये घटना सलेमपुर के पास छिरिया में हुई. इस वजह से एक दो कारों और एक बाइक में टक्कर भी हुई थी.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296 किमी का 4 लेन हाईवे है, जो बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट से शुरू होकर इटावा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हाईवे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(इनपुट - अर्पिता घोष)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Jul 2022,12:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT