Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE: 10वीं-12वीं परीक्षा नहीं हो रही कैंसिल, अगले सत्र से पैटर्न बदल सकता है

CBSE: 10वीं-12वीं परीक्षा नहीं हो रही कैंसिल, अगले सत्र से पैटर्न बदल सकता है

कोरोना के बढ़ते मामलों और टर्म पैटर्न कैंसिल होने की खबरों के बीच पैरेंट्स में कन्फ्यूजन पैदा हो सकता है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>26 अप्रैल से है CBSE की बोर्ड परीक्षा</p></div>
i

26 अप्रैल से है CBSE की बोर्ड परीक्षा

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 26 अप्रैल से शुरू होने वाली टर्म-2 परीक्षा से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसकी हेडलाइन है - CBSE Board Term Exam Cancelled. इस स्क्रीनशॉट का ये गलत अर्थ निकाला जा सकता है कि टर्म-2 परीक्षा कैंसिल हो गई है. लेकिन, असल में ये मामला टर्म पैटर्न में बदलाव का है परीक्षा कैंसिल होने का नहीं.

CBSE पीआरओ रमा शर्मा ने क्विंट से बातचीत में पुष्टि की है कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा रद्द करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. परीक्षा तय समय पर ही होगी.

हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि CBSE टर्म परीक्षा के पैटर्न को खत्म कर अगले सत्र से वापस बोर्ड पैटर्न पर ही परीक्षाएं कराएगा. हालांकि, इन खबरों की भी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. वर्तमान स्थिति यही है कि टर्म-2 परीक्षा होने जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर ये स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जो असल में टर्म पैटर्न में बदलाव से जुड़ी खबर का है. इसमें टर्म-2 परीक्षा रद्द होने जैसा कुछ नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये स्क्रीनशॉट

CBSE ने कहा - परीक्षा रद्द का कोई आदेश नहीं हुआ जारी

CBSE की पीआरओ रमा शर्मा ने क्विंट से बातचीत में पुष्टि की कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर हो रही हैं.

बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी भ्रामक जानकारी वायरल होती रहती हैं. परीक्षा तय समय पर ही होंगी.
रमा शर्मा, पीआरओ CBSE
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टर्म पैटर्न खत्म करने पर विचार कर रहा है CBSE

हाल की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि CBSE टर्म परीक्षा पैटर्न को खत्म कर वापस बोर्ड पैटर्न शुरू करने पर विचार कर रहा है. दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए टर्म पैटर्न पर परीक्षा कराना शुरू की गई थीं, जिससे संक्रमण की स्थिति अचानक खराब होने पर भी कोई एक परीक्षा स्टूडेंट्स दे पाएं. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में टर्म पैटर्न को ही पूरी तरह लागू करने की सिफारिश की गई है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल बोर्ड पुरानी व्यवस्था में ही वापस लौटने पर विचार कर रहा है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पैरेंट्स में वैसे ही परीक्षा रद्द होने को लेकर संशय है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले टर्म पैटर्न कैंसिल होने से जुड़े स्क्रीनशॉट को परीक्षा रद्द होने का मानकर गलत अर्थ निकाला जा सकता है. ऐसी किसी भी भ्रामक जानकारी से सतर्क रहें.

CBSE ने 26 अप्रैल को होने वाली टर्म-2 परीक्षा से पहले 25 अप्रैल को एक वेबिनार का भी आयोजन किया था, जो अपने तय समय पर ही हुआ. इससे स्पष्ट है कि परीक्षा भी अपने तय समय पर ही होगी.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT