advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पहाड़ों के बीच बने एक ऊंचे रेलवे ब्रिज पर चलती हुई ट्रेन दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा ब्रिज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का चिनाब ब्रिज है.
सच क्या है?: वीडियो चीन में बने बीपनजियांग रेलवे ब्रिज का है. ये ब्रिज लियूपांशुई शहर के पास बीपन नदी पर बना हुआ है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च कर हमें Wikimedia Commons पर ऐसी ही एक फोटो मिली, जहां इसे बीपनजियांग रेलवे ब्रिज बताया गया था.
हमें highestbridges.com नाम की एक वेबसाइट भी मिली, जिसमें दुनियाभर के कई पुलों के बारे में जानकारी दी गई है.
वेबसाइट पर बीपनजियांग रेलवे ब्रिज की कई तस्वीरें हैं. वेबसाइट के मुताबिक, लियूपांशुई और बेगुओ को जोड़ने वाला ये पुल 2001 में खोला गया था. इसकी ऊंचाई 275 मीटर है.
इसमें ये भी बताया गया है कि ये ब्रिज गुइझोउ प्रांत के उत्तर में लियूपांशुई शहर के दक्षिण-पश्चिम में बीपन नदी पर शुईबाई रेलवे पर बना हुआ है.
हमने इस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर एरिक साकोवस्की (Eric Sakowski) से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि ये वायरल वीडियो चीन के बीपनजियांग ब्रिज का है.
चीन के पुल का वीडियो: हमने चीन की एक न्यूज वेबसाइट DDPCP पर बीपनजियांग रेलवे ब्रिज एक वीडियो था.
हमने वायरल वीडियो की तुलना इस वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो से की.
हमने कई एक जैसी चीजें दिखीं, जैसे पहाड़, पुल के नीचे सपोर्ट देने के लिए बना लाल स्ट्रक्चर, पुल के नीचे बहती नदी और खंभे.
हमें Bing maps पर भी चीन के लिउपांशुई में स्थित इस ब्रिज की जानकारी मिली.
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना पुल: चिनाब रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच बनाया गया है. ब्रिज को स्टील और कंक्रीट से तैयार किया गया है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज है.
हमने वायरल तस्वीर की तुलना रेल मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए विजुअल से की.
हमें दोनों में काफी अंतर दिखा, जैसे दोनों सिरों के आर्क का रंग, अगल-बगल का विजुअल, खंभे और ब्रिज के दोनों सिरों का इलाका.
निष्कर्ष: चीन में बने रेलवे ब्रिज का वीडियो भारत के चिनाब ब्रिज का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)