Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: राजस्थान के श्रृंगार चौरी मंदिर की फोटो मस्जिद बताकर वायरल

Fact Check: राजस्थान के श्रृंगार चौरी मंदिर की फोटो मस्जिद बताकर वायरल

फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि मुगलों ने इस मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि मुगलों ने इस मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था.</p></div>
i

फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि मुगलों ने इस मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

देश में मस्जिदों के साथ-साथ ताजमहल (Tajmahal) और कुतुबमीनार (Qutub Minar) जैसे स्मारकों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जो सांप्रदायिक हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मंदिर की फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि मुगलों ने इस मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था.

हालांकि, ये फोटो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले में स्थित श्रृंगार चौरी मंदिर की है.

दावा

वायरल पोस्ट में कैप्शन में इंग्लिश में जो लिखा जा रहा है उसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''असाधारण रूप से सुंदर दीवारें...एक बदसूरत दिखने वाले गुंबद के साथ! ये चित्तौड़ का एक पुराना हिंदू मंदिर है जिसे मुगलों ने मस्जिद में बना दिया... क्या कोई इतिहासकार इसके बारे में बताएगा???? #GyanvapiMosque #TajMahalControversy''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. ये दावा 2021 में भी वायरल हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

गूगल पर फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें फोटो स्टॉक वेबसाइट Alamy पर अपलोड की गई ऐसी ही एक फोटो मिली.

फोटो का टाइटल था 'Old Temple ruins. Rattan Singh Palace. Chittorgarh Fort. India'(पुराने मंदिर का खंडहर. रतन सिंह पैलेस. चित्तौड़गढ़ किला. इंडिया). फोटो 25 फरवरी 2009 को खींची गई थी.

हमने वायरल फोटो और Alamy पर मौजूद मंदिर की फोटो में की समानताएं देखीं. जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.

बाएं वायरल फोटो, दाएं Alamy पर मौजूद फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

इसके बाद, टाइटल से क्लू लेकर हमने गूगल पर कीविड सर्च किया. हमें एक मीडिया रिपॉजिटरी Wikimedia Commons पर एक फोटो मिली.

फोटो का टाइटल था 'श्रृंगार चौरी'.

चित्तौड़गढ़ का श्रृंगार चौरी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Wikimedia Commons)

क्विंट को Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर पुराने मंदिर श्रृंगार चौरी की कई तस्वीरें मिलीं, जिनमें वायरल हो रही तस्वीर के जैसा ही गुंबद देखा जा सकता है.

IGNCA वेबसाइट पर उपलब्ध श्रृंगार चौरी की तस्वीरें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/IGNCA)

वेबसाइट पर राजस्थान में श्रृंगार चौरी मंदिर को दिखाता एक वीडियो भी है.

मतलब साफ है, वायरल फोटो मस्जिद नहीं, बल्कि राजस्थान में स्थित एक पुराना मंदिर श्रृंगार चौरी है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT