advertisement
दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) की बता सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मस्जिद का गुंबद गिरा हुआ नजर आ रहा है. दावा किया गया कि फोटो हाल ही में आए तूफान से दिल्ली की जामा मस्जिद में हुए नुकसान को दिखाती है.
वेबकूफ ने पड़ताल में पाया कि ये फोटो 2017 की है और दिल्ली की नहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर के ऊपरकोट में स्थित जामा मस्जिद की है. तब नालियों का पानी दीवारों तक पहुंच जाने की वजह से दीवारें कमजोर हो गई थीं और गुंबद ढह गया था.
फोटो शेयर कर कैप्शन में बताया गया है कि 30 मई को आई तेज आंधी की वजह से दिल्ली की जामा मस्जिद का गुंबद टूट गया था, जिसके मरम्मत की मांग सरकार से की जा रही है.
मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए ये भी लिखा गया है कि वो ताजमहल और लाल किला जैसे स्मारक बनवाने की बात करते हैं, लेकिन मस्जिद का बिल नहीं भर सकते.
फोटो के दाईं ओर ऊपर किनारे News 18 और ETV का लोगो देखा जा सकता है.
गूगल पर 'News18 ETV जामा मस्जिद गुंबद गिरा' कीवर्ड सर्च करने पर, हमें 24 अक्टूबर 2017 को News18 Hindi पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट की हेडलाइन थी, ''बुलंदशहर: जामा मस्जिद की मीनार गिरने से दहशत में कॉलोनी में रह रहे लोग'.
आर्टिकल में घटना से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट भी थी और इसी वीडियो का एक स्क्रीनशॉट वायरल दावे के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है. आर्टिकल के मुताबिक, नाले के पानी की वजह से मस्जिद की दीवारें कमजोर हो गईं और इस वजह से दीवारें गिर गईं.
गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Patrika पर 21 अक्टूबर 2017 को पब्लिश एक और आर्टिकल मिला.
आर्टिकल में इसी वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था. आर्टिकल के मुताबिक, ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद के तीन गुंबदों में से एक 19 अक्टूबर 2017 को टूट गया था. इससे कई लोग घायल हुए थे और एक की मौत हो गई थी.
इस घटना पर New Indian Express और Times of India पर भी 2017 में रिपोर्ट छपी थीं.
दिल्ली में 30 मई 2022 को हुई भारी बारिश में जामा मस्जिद को नुकसान पहुंचा है. बीच का गुंबद क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा, पत्थर गिरने से कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.
मतलब साफ है, यूपी की जामा मस्जिद में हुए नुकसान की 2017 की फोटो को दिल्ली की जामा मस्जिद का बता शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)