advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सड़क पर भागते-दौड़ते देखे जा सकते हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली में बादल फटने (Cloud Burst in Delhi) के बाद का है.
ये वीडियो 30 जुलाई को शेयर किए गए थे, और ये वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.
कैप्शन से पता चलता है कि ये वेनेजुएला के प्यूर्टो ला क्रूज में वेनेजुएला चुनाव से संबंधित विरोध प्रदर्शन के बारे में है.
वेनेजुएला के न्यूज आउटलेट, Monitoreamos, ने भी प्रदर्शन की जानकारी के साथ यही वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के साफ वर्जन को देखने पर, हमने एक बिल्डिंग पर 'CCR' लिखा देखा, जिसका मतलब था, 'सेंट्रो कॉमर्शियल रेजिना मॉल.'
हमने गूगल मैप्स पर इसकी लोकेशन चेक की, जो कि वेनेजुएला के प्यूर्टो ला क्रूज में निकली.
हमें मॉल के सामने एक नीले रंग की बिल्डिंग भी मिली, जिसे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
हमें सीएनएन, रॉयटर्स और बीबीसी की जुलाई की रिपोर्ट्स भी मिली, जिसमें वेनेजुएला में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में बताया गया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हाल ही में हुए चुनाव में अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए.
ये प्रदर्शन तब शुरू हुए जब विपक्ष ने दावा किया कि चुनाव परिणाम गलत थे. उन्होंने दावा किया कि उनके उम्मीदवार, एडमंडो गोंजालेज को "मादुरो से दोगुने से भी ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन चुनाव अधिकारियों ने 51% वोटों के साथ मादुरो को विजेता घोषित कर दिया
निष्कर्ष: वेनेजुएला में हुए प्रदर्शन का एक पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि ये दिल्ली में बादल फटने के बाद का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)