advertisement
हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Haryana Elections 2024) का प्रचार इस हफ्ते जोरों पर रहा. इसी बीच तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर बीफ की चर्बी पाए जाने का मामला भी सुर्खियों में बना रहा. सोशल मीडिया पर इन मामलों को लेकर कई भ्रामक दावे किए गए. द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ के इस रीकैप में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे दावों का सच.
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में बीफ की चर्बी और मछली के तेल जैसे पदार्थ मिले की खबर से हड़कंप मच गया है. क्योंकि इस प्रसाद को पूरी तरह से शाकाहारी माना जाता रहा है. अब इस मामले को लेकर कई तरह के भ्रामक दावे भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एक वायरल पोस्ट में कहा गया है कि जिस कंपनी से मंदिर में घी सप्लाई होता था, उसके शीर्ष अधिकारी मुस्लिम हैं.
यह दावा सही नहीं है. वायरल पोस्ट में जो नाम नजर आ रहे हैं वह भारतीय कंपनी A.R. Dairy foods Pvt. Ltd. में काम करने वाले लोगो के नहीं है.
पोस्ट में नजर आ रहे नाम पाकिस्तान की A.R.Foods (Pvt) Limited में काम करने वाले लोगों या उस कंपनी के मालिक के हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 9209204204 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के खिलाफ अपना समर्थन दर्ज करा सकता है. इसके साथ ही लिखा है, "सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाएं."
नहीं, ये दावा गलत है. ऐसे किसी नंबर को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज या दस्तावेज नहीं जारी किया गया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सार्वजनिक कार्यक्रम में भाषण देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. 3 मिनट के वीडियो में केजरीवाल दावा करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" नाम की एक नई तरकीब निकाली है, जिसमें वे दर्शकों से पूछ रहे हैं कि राजनेता कब कंट्रोल में आते हैं.
यह वीडियो हाल का नहीं है. केजरीवाल ने यह बयान कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद नहीं दिया है. उन्होंने ये बयान 18 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के रीवा में एक रैली के दौरान दिए थे, जब वे राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार कर रहे थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर 1:25 मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुए 'जय श्री राम' के नारे पर रोक लगाने की मांग करता दिख रहा है.
नहीं ये कोई वास्तविक इंटरव्यू नहीं बल्कि व्यंगात्मक (Satire) वीडियो है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम डॉ. सैय्यद रिज़वान है और उन्हीं के यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रही क्लिप का पूरा वीडियो 21 अप्रैल को अपलोड किया गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर टूटे हुए पुल की एक फोटो वायरल है, जिसमें सतह टूटने के बाद नीचे जाली दिख रही है. फोटो को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है. फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है 'हमारी बराबरी क्या करेंगे चाइना वाले वहा कांच का पुल है और हमारे यहा जाली वाला पुल है' (SIC)
ये पुल भारत नहीं बांग्लादेश के पटुआखाली शहर में टेपुरा नदी पर बना हुआ है. वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें बांग्लादेश के न्यूज प्लेटफॉर्म btcnews.com की रिपोर्ट में यही फोटो मिली.
पूरी पड़ताल यहां देखें
हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद शैलजा कुमारी की एक तस्वीर हाल की बताकर शेयर की जा रही है. यूजर्स का दावा है कि तस्वीर में दोनों नेताओं की हाल में हुई मुलाकात है और इससे यह संकेत मिलता है कि हरियाणा कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है.
यह तस्वीर 2019 की है. हुड्डा ने शैलजा कुमारी के जन्मदिन के मौके पर इसे अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपलोड किया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)