Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान ने अफगानिस्तान में बैन किया सैनिटरी नैपकिन? नहीं, एडिटेड है स्क्रीनशॉट

तालिबान ने अफगानिस्तान में बैन किया सैनिटरी नैपकिन? नहीं, एडिटेड है स्क्रीनशॉट

वायरल स्क्रीनशॉट में CNN के लोगो के साथ-साथ दूसरे शब्द भी गलत हैं.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल स्क्रीनशॉट में CNN के लोगो के साथ-साथ दूसरे शब्द भी गलत हैं.</p></div>
i

वायरल स्क्रीनशॉट में CNN के लोगो के साथ-साथ दूसरे शब्द भी गलत हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गनाइजेशन CNN के नाम पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, CNN ने ये खबर छापी थी कि Taliban ने अफगानिस्तान में सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

हालांकि, जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि CNN के नाम पर वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फेक है, क्योंकि इसमें ऑर्गनाइजेशन का जो लोगो इस्तेमाल किया गया था वो गलत है. साथ ही, कई शब्दों की स्पेलिंग भी गलत थी.

दावा

स्क्रीनशॉट की हेडलाइन में लिखा हुआ है: "Taliban bans sanitory napkins in Afghanistan, says it's not a Sharia complaint practice."

(अनुवाद - "तालिबान ने अफगानिस्तान में सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगा दिया, ये शरिया के मुताबिक नहीं है.")

इस तस्वीर को ट्विटर यूजर 'सुनंदा रॉय' ने इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया था: "महिलावादियों के लिए असली महिला सशक्तिकरण"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस फोटो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस स्क्रीनशॉट से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल स्क्रीनशॉट में जो हेडलाइन दिख रही है, हमने उसकी मदद से गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें CNN का ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला.

स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि हेडलाइन में कई स्पेलिंग से जुड़ी कई गलतिया थीं. उदाहरण के लिए, 'sanitary' को "sanitory" और 'compliant' को "complaint" लिखा गया है.

हेडलाइन में स्पेलिंग संबंधित गलतियां

(फोटो: Altered by The Quint)

वायरल स्क्रीनशॉट में CNN का गलत लोगो भी देखा जा सकता है. हमने वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना 13 सितंबर के एक CNN आर्टिकल से की. हमने मोबाइल फोन पर वेब ब्राउजर पर देखा और पाया कि स्क्रीनशॉट में CNN के लोगो में लिखा आखिरी 'N' उल्टा लिखा हुआ है.

बाएं वायरल स्क्रीनशॉट,CNN का आर्टिकल

(फोटो: Altered by The Quint)

इसके अलावा, हमें अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण करने के बाद ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि तालिबान ने सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगाया हो.

मतलब साफ है कि एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है कि मीडिया आउटलेट CNN के आर्टिकल के तालिबान तालिबान ने अफगानिस्तान में सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगा दिया है. CNN ने ऐसा कोई आर्टिकल नहीं छापा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT