Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191818 के भारतीय सिक्के में राम और कमल के फूल की फोटो? झूठा है दावा

1818 के भारतीय सिक्के में राम और कमल के फूल की फोटो? झूठा है दावा

बीजेपी नेता नवीन कुमार ने दावा किया कि1818 के भारतीय सिक्के में एक तरफ राम और दूसरी तरफ कमल के फूल की फोटो थी

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Updated:
रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे किसी सिक्के का जिक्र नहीं है 
i
रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे किसी सिक्के का जिक्र नहीं है 
Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि साल 1818 में भारत मुद्गा के सिक्के पर एक तरफ राम और एक तरफ कमल का फोटो था . दावे के साथ सिक्के की दो तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं. वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा फेक निकला.

दावा

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखा - यह एक संयोग ही है जो 1818 मैं जो दो आने का सिक्का होता था उसमें एक तरफ श्री राम जी का दरबार अंकित था और दूसरी और कमल का फूल बना हुआ था जय श्री राम.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फेसबुक पर भी फोटो इसी दावे के साथ वायरल है, कई लोगों ने इसे शेयर किया है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

गूगल पर ‘Two anna coins with Hindu deity’ कीवर्ड सर्च करने से हमें ‘coinquest.com’  वेबसाइट मिली. वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि ये सिक्के ईस्ट इंडिया कंपनी या सरकार की तरफ से जारी नहीं किए गए थे.

ये सिक्के तीर्थयात्री खरीदते थे, एक अच्छे प्रतीक के रूप में. इन सिक्कों का इस्तेमाल मुद्रा (करेंसी) के रूप में नहीं होता था .

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

हमने भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर वह सभी वैद्य सिक्के ( लीगल टेंडर) देखे जो भारत में जारी हो चुके हैं. ऐसा कोई सिक्का हमें नहीं मिला, जैसा कि वायरल मैसेज में दावा किया गया है.

सोर्स: स्क्रीनशॉट/भारतीय रिजर्व बैंक
सोर्स: स्क्रीनशॉट/भारतीय रिजर्व बैंक
सोर्स: स्क्रीनशॉट/भारतीय रिजर्व बैंक
सोर्स: स्क्रीनशॉट/भारतीय रिजर्व बैंक

रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर भारत के इतिहास के ऐसे किसी सिक्के का रिकॉर्ड नहीं है, जिसमें हिंदू प्रतीक और कमल का फूल हो. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है.

साल 2019 में भी द क्विंट इस दावे की पड़ताल कर चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Mar 2021,10:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT