advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टोपी और स्कार्फ पहने नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. झूठा दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने 2021 के पहले दिन दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ी.
हालांकि, तस्वीर असल में जुलाई 2016 की है जब केजरीवाल ने रमजान के महीने में पंजाब के संगरूर में मलेरकोटला में नमाज पढ़ी थी.
तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है: “बड़ी खब़र: साल के पहले दिन जामा मस्जिद जाकर दिल्ली के मालिक जनाब भो श्री अरविंद केजरीवाल ने पढ़ी नमाज़ देश और दिल्ली के लिये पढ़ी दुआ ।”
इस तस्वीर को सबसे पहले इस झूठे दावे के साथ ‘LowBPNews’ नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया था. इस अकाउंट के बायो में लिखा है कि 'इनकी न्यूज सच से दूर होती है.'
तस्वीर पर एक रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें हिंदी अखबार जनसत्ता की 7 जुलाई 2016 की एक स्टोरी मिली. इसमें केजरीवाल की नमाज पढ़ते हुए तस्वीरें थीं.
स्टोरी में AAP पंजाब की तरफ से 2016 में ट्वीट की गई ओरिजिनल इमेज का स्क्रीनशॉट था. ट्वीट में पंजाबी में लिखा था, "ईद की सभी को मुबारकबाद."
ट्विटर पर एक कीवर्ड सर्च से हमें असली ट्वीट भी मिला.
साफ है कि जैसा दावा किया गया है, तस्वीर हाल की नहीं है.
इसके अलावा, केजरीवाल ने रमजान में रोजा खोलने से पहले पंजाब के संगरूर में मलेरकोटला में नमाज पढ़ी थी, न कि दिल्ली की जामा मस्जिद में.
‘Kejriwal namaz’ के कीवर्ड सर्च से हमें हिंदुस्तान टाइम्स कंटेंट सर्विसेज (HTDS) पर तस्वीर के कई एंगल मिले.
HT के फोटोग्राफर भारत भूषण की खींची हुई तस्वीर पर कैप्शन था, "टोपी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रमजान के पाक महीने में रोजा खोलने से पहले पटियाला में संगरूर के मलेरकोटला में 4 जुलाई 2016 को नमाजियों के साथ नमाज पढ़ी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)