Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की लेह वाली फोटो को गलवान घाटी का बताया

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की लेह वाली फोटो को गलवान घाटी का बताया

हमारी जांच में हमें पता चला कि ये फोटो गलवान घाटी की नहींं बल्कि लेह की है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
इंदिरा गांधी की  एक तस्वीर को कांग्रेस के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गलत दावे के साथ शेयर किया गया
i
इंदिरा गांधी की एक तस्वीर को कांग्रेस के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गलत दावे के साथ शेयर किया गया
(Photo: Altered by The Quint)

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1971 की सैनिकों को संबोधित करते हुए एक तस्वीर को कांग्रेस के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया. लेकिन इस फोटो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि ये तस्वीर उसी जगह की है जहां 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है.

लेकिन हमारी जांच में हमें पता चला कि ये फोटो गलवान घाटी की नहींं बल्कि लेह की है.

दावा

दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी ने इंदिरा गांधी की एक फोटो ट्वीट की और दावा किया कि ये फोटो गलवान घाटी की है जहां इंदिरा गांधी भारतीय सेना के जवानों को संबोधित कर रही हैं.

दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली महेदी ने इंदिरा गांधी की एक फोटो ट्वीट की(Source: Twitter/ Screenshot)

इसी तस्वीर को यूथ कांग्रेस और यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया. हालांकि उन्होंने अब करेक्शन ट्वीट डाल दिया है.

इसी तस्वीर को यूथ कांग्रेस और यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया(Source: Twitter/ Screenshot)
(Source: Twitter/ Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें art-sheep नाम की एक वेबसाइट मिली, जिस पर ये तस्वीर इस कैप्शन के साथ थी- “One of the rare pictures of former Prime Minister late Indira Gandhi addressing jawans in Leh in 1971.” (प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1971 में लेह में जवानों को संबोधित करते हुए दुर्लभ तस्वीर)

हमने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें art-sheep नाम की एक वेबसाइट मिली(Source: art-sheep/ Screenshot)

फैक्ट चेकिंग वेबसाइट बूम को एक ट्वीट मिला जिसमें फोटो का सोर्स ‘PTI Photo/ Courtesy DPR Defence’ बताया गया था. इसलिए हमने पीटीआई के फोटो आर्काइव में “Indira Gandhi Leh” कीवर्ड से सर्च किया. पीटीआई पर हमें वायरल तस्वीर इस कैप्शन के साथ मिली- “**EDS: FILE PHOTO** New Delhi: In this undated file photo former prime minister late Indira Gandhi addresses jawans in Leh, in 1971. (DPRO/PTI Photo)(PTI22-06-2020_000166B) (sic)”

कैप्शन से साफ होता है कि ये लेह की तस्वीर है न कि गलवान घाटी की.

कैप्शन से साफ होता है कि ये लेह की तस्वीर है न कि गलवान घाटी की. (Source: PTI Archive/ Screenshot)

ध्यान देने की बात ये है कि लेह और गलवान घाटी के बीच की दूरी 219 किमी की है और लेह से गलवान का सफर तय करने में 6 घंटे का समय लगता है.

साफ है कि इंदिरा गांधी की जवानों को संबोधित करने वाली फोटो लेह की है जो 1971 में खींची गई. इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT