advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के तीन दिवसीय चिंतन शिविर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि पार्टी ने इवेंट में पाकिस्तान के झंडे में इस्तेमाल किए जाने वाले रंगों, हरे और सफेद रंग की सीलिंग का इस्तेमाल कर शिविर वाली जगह की छत बनाई थी. यूजर्स ने ये भी लिखा कि फर्श पर जो बिछाए गए कालीन भगवा रंग के थे.
हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. कांग्रेस के अकाउंट से शेयर की गई दूसरी तस्वीरों से पता चलता है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में इस्तेमाल होने वाले तीनों रंगों वाले कपड़ों की छत बनाई गई थी, न कि सिर्फ सफेद और हरे रंग की जैसा कि दावा किया जा रहा है.
फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, "ऊपर पाकिस्तान के झंडे का दोनों रंग और नीचे भगवा रंग! ये राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर की तस्वीर है !"
हमने राजस्थान के उदयपुर में 14 से 16 मई तक आयोजित किए गए चिंतन शिविर से संबंधित विजुअल तलाशने के लिए, पार्टी नेताओं के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर देखा.
हमें कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरपर्सन रोहन गुप्ता का एक ट्वीट मिला, जिसमें दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर के साथ-साथ इवेंट की और भी कई तस्वीरें थीं.
शेयर की गई इन तस्वीरों में से एक में सीलिंग का वो हिस्सा देखा जा सकता है, जहां पर भगवा कपड़े का इस्तेमाल किया गया था.
इसके बाद, हमने इवेंट से जुड़े और भी विजुअल्स सर्च किए. हमें कांग्रेस के वेरिफाइड अकाउंट का एक ट्वीट मिला जिसमें एक वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
वीडियो के थंबनेल में देखा जा सकता है कि सीलिंग बनाने के लिए तिरंगे के रंगों का इस्तेमाल किया गया था.
पार्टी के यूट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम से जुड़े वीडियो शेयर किए गए हैं. शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समापन भाषण के एक वीडियो के थंबनेल में भी तीन रंगों की सीलिंग देखी जा सकती है.
मतलब साफ है, राजस्थान में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों का इस्तेमाल किया गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)