Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंभ हरिद्वार में नहीं भीड़? घाट से 6 किमी. दूर का है वायरल वीडियो

कुंभ हरिद्वार में नहीं भीड़? घाट से 6 किमी. दूर का है वायरल वीडियो

क्विंट ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो हर की पौड़ी से करीब 6 किमी दूर शूट किया गया था.

हिमांशी दहिया
वेबकूफ
Published:
क्विंट ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो हर की पौड़ी से करीब 6 किमी दूर शूट किया गया था.
i
क्विंट ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो हर की पौड़ी से करीब 6 किमी दूर शूट किया गया था.
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो हरिद्वार में किसी फ्लाईओवर से फिल्माया गया है. इस वीडियो में एक शख्स ये कहते हुए सुना जा सकता है कि पूरा घाट खाली पड़ा है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है कि कुंभ मेला कोविड 19 के लिए सुपरस्प्रेडर (तेजी से फैलाने वाला) हो सकता है, लेकिन ये गलत है और आप इस वीडियो में असलियत देख सकते हैं.

क्विंट ने इस वीडियो की जांच की और पाया कि ये वीडियो उस जगह यानी हर की पौड़ी से करीब 6 किमी दूर फिल्माया गया है, जहां कुंभ मेले का आयोजन किया गया है और पवित्र डुबकी लगाई जाती है. इसके अलावा, कई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कुंभ मेले में करीब 31 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है.

दावा

इस वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''पूरा हरिद्वार खाली पड़ा है. कहा जा रहा था कि 25 लाख लोग नहाने आएंगे लेकिन एक आदमी भी नहीं आ रहा है कहीं पर भी, देखिए.'' यानी- (वीडियो में ये कहा जा रहा है कि दावा किया जा रहा था कि 25 लाख लोग कुंभ नहाने आएंगे, लेकिन ये दावा गलत है.)

इस दावे को बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीति गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर दावा किया है: ''कुंभ मेले को कोविड 19 के लिए सुपरस्प्रेडर की तरह पेश करने का जो प्रचार किया जा रहा था वो असफल हो गया है. ग्राउंड लेवल पर हरिद्वार की स्थिति जानने के लिए ये वीडियो देखिए.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है. इन दावों का आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो का हर फ्रेम ध्यान से देखा और वीडियो के 49वें सेकंड में हमें एक बोर्ड दिखा. ये बोर्ड एक बिल्डिंग में लगा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है ‘Hotel Ganges Park’.

HOTEL GANGES PARK(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमने गूगल मैप्स पर इस होटल को खोजा. हमने पाया कि ये होटल हरिद्वार में ही है. इसके बाद, हमने हर की पौड़ी घाट जहां श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाते हैं, और इस होटल के बीच की दूरी देखी.

दोनों के बीच की दूरी करीब 6 किमी है(सोर्स: गूगल मैप्स)
गूगल मैप्स के मुताबिक, जहां पर वायरल वीडियो शूट किया गया था वहां से हर की पौड़ी की पैदल दूरी करीब 4.6 किमी और कार से करीब 6.7 किमी है.

हमने ‘Hotel Ganges Park’ के मैनेजर से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि ये वीडियो होटल के पास मौजूद एक फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया है. ये जगह हर की पौड़ी से कुछ दूरी पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘’वीडियो को शायद 3 बजे के बाद शूट किया गया है और ज्यादातर लोग सुबह पवित्र डुबकी लगाने के लिए जाते हैं. इसके अलावा, फ्लाईओवर इसलिए खाली है क्योंकि लोगों को अपनी गाड़ियां आगे ले जाने की मनाही है, इसलिए उन्हें अपनी गाड़ियां शहर में बनाई गई एक जगह (पॉइंट) पर छोड़नी होती हैं. वहां से मिनी बसों में बैठकर आगे जाना होता है. यहां बहुत भीड़ है और ये वीडियो गलत इरादे से बनाया गया है.’’
होटल गैंजेज पार्क के मैनेजर मनीष मलिक

उन्होंने ये पुष्टि भी की कि मेले में लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 लाख लोगों के आने का अनुमान

कई न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हरिद्वार के कुंभ मेले में इस साल करीब 31 लाख लोग हिस्सा ले रहे हैं.

क्विंट ने स्थानीय पत्रकार मधु जोशी से भी संपर्क किया. मधु ने मेले में हिस्सा लिया था. उन्होंने पुष्टि की की हरिद्वार में काफी भीड़ थी. उन्होंने हमें हर की पौड़ी घाट की 14 अप्रैल को खींची गई कुछ तस्वीरें भी भेजीं.

क्विंट के इस वीडियो में भी आप हरिद्वार मेले में हिस्सा लेने के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख सकते हैं.

15 अप्रैल को हरिद्वार में कोरोना के 525 नए मामले सामने आए हैं. कोविड के 3000 एक्टिव मामले हैं और 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 5 दिनों में हरिद्वार में 2,167 नए केस रजिस्टर किए गए हैं.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो शेयर किया जा रहा है, ताकि ये दावा किया जा सके कि मेले में भीड़ से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं उसके उलट हरिद्वार कुंभ मेले में कोई भीड़ नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT