advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो हरिद्वार में किसी फ्लाईओवर से फिल्माया गया है. इस वीडियो में एक शख्स ये कहते हुए सुना जा सकता है कि पूरा घाट खाली पड़ा है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है कि कुंभ मेला कोविड 19 के लिए सुपरस्प्रेडर (तेजी से फैलाने वाला) हो सकता है, लेकिन ये गलत है और आप इस वीडियो में असलियत देख सकते हैं.
क्विंट ने इस वीडियो की जांच की और पाया कि ये वीडियो उस जगह यानी हर की पौड़ी से करीब 6 किमी दूर फिल्माया गया है, जहां कुंभ मेले का आयोजन किया गया है और पवित्र डुबकी लगाई जाती है. इसके अलावा, कई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कुंभ मेले में करीब 31 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है.
इस वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''पूरा हरिद्वार खाली पड़ा है. कहा जा रहा था कि 25 लाख लोग नहाने आएंगे लेकिन एक आदमी भी नहीं आ रहा है कहीं पर भी, देखिए.'' यानी- (वीडियो में ये कहा जा रहा है कि दावा किया जा रहा था कि 25 लाख लोग कुंभ नहाने आएंगे, लेकिन ये दावा गलत है.)
इस दावे को बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीति गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर दावा किया है: ''कुंभ मेले को कोविड 19 के लिए सुपरस्प्रेडर की तरह पेश करने का जो प्रचार किया जा रहा था वो असफल हो गया है. ग्राउंड लेवल पर हरिद्वार की स्थिति जानने के लिए ये वीडियो देखिए.''
हमने वीडियो का हर फ्रेम ध्यान से देखा और वीडियो के 49वें सेकंड में हमें एक बोर्ड दिखा. ये बोर्ड एक बिल्डिंग में लगा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है ‘Hotel Ganges Park’.
हमने गूगल मैप्स पर इस होटल को खोजा. हमने पाया कि ये होटल हरिद्वार में ही है. इसके बाद, हमने हर की पौड़ी घाट जहां श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाते हैं, और इस होटल के बीच की दूरी देखी.
हमने ‘Hotel Ganges Park’ के मैनेजर से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि ये वीडियो होटल के पास मौजूद एक फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया है. ये जगह हर की पौड़ी से कुछ दूरी पर है.
उन्होंने ये पुष्टि भी की कि मेले में लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं.
कई न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हरिद्वार के कुंभ मेले में इस साल करीब 31 लाख लोग हिस्सा ले रहे हैं.
क्विंट ने स्थानीय पत्रकार मधु जोशी से भी संपर्क किया. मधु ने मेले में हिस्सा लिया था. उन्होंने पुष्टि की की हरिद्वार में काफी भीड़ थी. उन्होंने हमें हर की पौड़ी घाट की 14 अप्रैल को खींची गई कुछ तस्वीरें भी भेजीं.
क्विंट के इस वीडियो में भी आप हरिद्वार मेले में हिस्सा लेने के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख सकते हैं.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो शेयर किया जा रहा है, ताकि ये दावा किया जा सके कि मेले में भीड़ से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं उसके उलट हरिद्वार कुंभ मेले में कोई भीड़ नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)