advertisement
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि प्याज और सेंधा नमक खाने से कोविड 19 के संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक ऐसी कोई स्टडी रिपोर्ट या विश्वसनीय डेटा उपलब्ध ही नहीं है, जिससे इस दावे की पुष्टि होती हो.
“सेंधा नमक के साथ कच्ची प्याज छीलकर खाने से 15 मिनिट बाद लोग पॉजिटिव से निगेटिव हो रहे हैं. खा लेने में भी क्या बुराई है आडियो सुने |”
WHO की वेबसाइट पर हमने ऐसी जानकारी सर्च करनी शुरू की जिससे पुष्टि हो सके कि प्याज और नमक का उपयोग कोविड 19 की दवा के रूप में किया जा सकता है. ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं मिली. WHO की तरफ से पहले भी घरेलू नुस्खों से कोविड 19 के इलाज के बारे में सोचते वक्त सावधान रहने की चेतावनी दी जा चुकी है.
19 अप्रैल, 2021 तक WHO या भारत की स्वास्थ्य संस्थाओं ने किसी घरेलू नुस्खे से कोविड 19 के इलाज की सलाह नहीं दी है . जर्मनी के वैज्ञानिकों ने प्याज को कोविड की दवा बताता एक हाइपोथीसिस जरूर तैयार किया था, लेकिन इसे साबित करने के लिए कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया गया .
द क्विंट ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़े रहे वैज्ञानिकों के संगठन Indian Scientists’ Response to CoViD-19 (ISRC) के को-फाउंडर डॉ. एस कृष्णास्वामी से संपर्क किया. उन्होंने प्याज से कोविड-19 के इलाज के दावे को फेक बताया.
डॉ. कृष्णास्वामी ने आगे कहा कि “इस तरह की दवाओं के साथ ये समस्या है कि इनके कारगर होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं होता. लेकिन, ये व्यक्ति में सुरक्षा का एक झूठा सेंस पैदा कर देती हैं. इस वजह से लोग उन उपायों पर ध्यान नहीं देते जो वाकई कारगर हैं’’.
हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा कोविड 19 से जुड़ी जानकारी देने के लिए खासतौर पर पत्रकारों के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म Health Desk पर भी इस दावे से जुड़ा एक अपडेट है. इसके मुताबिक,
मतलब साफ है- ये दावा गलत है कि प्याज और नमक खाकर कोविड 19 के संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. इस दावे को साबित करने के लिए अब तक कोई ठोस प्रमाण या स्टडी सामने नहीं आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)