Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताहिर हुसैन के घर से मिला लड़की का शव? इस दावे की असलियत जानिए

ताहिर हुसैन के घर से मिला लड़की का शव? इस दावे की असलियत जानिए

ऑनलाइन एक फोटो शेयर कर किया जा रहा है ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
ऑनलाइन एक फोटो शेयर कर किया जा रहा है ये दावा
i
ऑनलाइन एक फोटो शेयर कर किया जा रहा है ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित हो चुके पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलीजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा की मौत को लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हुसैन के बेसमेंट से एक लड़की का शव मिला है और लड़की की पहचान 13 साल की ज्योति पाटीदार के तौर पर हुई है.

ऑनलाइन शेयर की जा रही इस फोटो के साथ लिखा है, 'ताहिर हुसैन के आतंक की फैक्ट्री घर से जिस लड़की के कपड़े बरामद हुए थे और उसकी नाले में लाश मिली ती, उसकी पहचान हो चुकी है. 13 साल की ज्योति पाटीदार है. हिंदुओं के घरों पर हमले के बाद, इस लड़की को शांतिदूतों द्वारा ताहिर के घर के अंदर घसीट कर लाया गया, 40-50 शांतिदुतों.'

इस पोस्ट को फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ?

ये दावा गलत है. ऑनलाइन शेयर की जा रही लड़की की ये फोटो मध्य प्रदेश के सुसनेर की है. 18 साल की लड़की की अपने ही घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, सबूत आत्महत्या की ओर संकेत करते हैं, लेकिन जांच अभी भी जारी है.

क्या है सच्चाई?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें दैनिक भास्कर का 21 फरवरी को पब्लिश किया एक आर्टिकल मिला जिसमें वही फोटो है, जो वायरल पोस्ट में है.

(स्क्रीनशॉट: दैनिक भास्कर)

आर्टिकल के मुताबिक, शव की पहचान ज्योति पाटीदार के रूप में हुई थी. लड़की का शव 20 फरवरी को मध्य प्रदेश के परसुलीया कलां गांव में पड़ा मिला था. शाम करीब 4 बजे, जब गांववालों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली ज्योति घर में अकेली थी जब उसके साथ ये हादसा हुआ.

द क्विंट ने सुसनेर पुलिस स्टेशन के एसएचओ विवेक कनोदिया से बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ये घटना परसुलीया कलां गांव की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्होंने बताया, 'परिवार ने पास में रहने वाले एक लड़के पर आरोप लगाया है, लेकिन हमने रिकॉर्ड चेक किया और वो उस दिन गांव में नहीं था जब ये घटना हुई. हालांकि, हमने उसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT