advertisement
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) की समर्थक अंकिता शाह की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के आधार पर झूठा दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल निकिता जैकब के साथ खड़े दिख रहे है. टूलकिट मामले में 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद निकिता जैकब के खिलाफ भी गैर-जमानती वॉरंट जारी हो गया है.
दावे के साथ शेयर किए जा रहे कैप्शन में लिखा है - “निकीता जैकब जो टूलकिट मामले में फरार है.”
कुछ यूजर्स ने फिल्ममेकर अशोक पंडित और वकील प्रशांत पटेल उमराव के ट्वीट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. इन ट्वीट में भी दावा किया गया है कि केजरीवाल निकिता जैकब के साथ खड़े दिख रहे हैं. हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट किए जा चुके हैं.
फोटो को लेकर किए जा रहे दावे के रिप्लाई में कुछ ट्वीट हमें दिखे, जिनमें बताया गया है कि फोटो में केजरीवाल के साथ अंकिता शाह हैं.
ट्विटर बायो से पता चलता है कि अंकिता आम आदमी पार्टी समर्थक हैं. अंकिता शाह और निकिता जैकब की फोटो को मिलाने पर स्पष्ट अंतर दिखाई दे रहा है.
मतलब साफ है कि वायरल फोटो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निकिता जैकब के साथ नहीं अंकिता शाह के साथ हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)