Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन के समर्थन में अंडरटेकर भी आए? ये दावा झूठा है

किसान आंदोलन के समर्थन में अंडरटेकर भी आए? ये दावा झूठा है

दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
पड़ताल में वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट एडिटेड निकला
i
पड़ताल में वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट एडिटेड निकला
फोटो: Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मशहूर रेसलर अंडरटेकर भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं. दावे के साथ किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए अंडरटेकर के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. वेबकूफ की पड़ताल में ये स्क्रीनशॉट फेक निकला.

दावा

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीट है - We cannot even think of our healthy body without the crops grown by the farmers. Respect and support the farmers. #FarmersProtest

हिंदी अनुवाद - किसानों द्वारा उगाए गए अन्न के बगैर हम अपने स्वस्थ्य शरीर की कल्पना भी नहीं कर सकते. किसानों का सम्मान करें और समर्थन करें. ट्वीट में अंडरटेकर की एक फोटो भी है, जिसमें वे एक पोस्टर पकड़े दिख रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है - Lets Team UP

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

स्क्रीनशॉट ट्विटर के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

दावे की पुष्टि के लिए हमने अंडरटेकर का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया. 17 दिसंबर, 2020 के ट्वीट में हमें वही फोटो मिली, जो वायरल स्क्रीनशॉट में है. लेकिन, ये ट्वीट अंडरटेकर ने किसान आंदोलन को लेकर नहीं किया है. ये ट्वीट समाजसेवा से जुड़े एक प्रोग्राम को लेकर है.

प्रोग्राम में भाग लेने वालों को अंडरटेकर से मुलाकात का मौका मिलेगा. इस प्रोग्राम से जुड़ा लिंक भी अंडरटेकर ने ट्वीट के साथ शेयर किया है.

वायरल स्क्रीनशॉट और असली ट्वीट को मिलाने पर साफ हो रहा है कि एडिटिंग के जरिए किसान आंदोलन से जुड़ा ट्वीट जोड़ा गया है. ट्वीट के फॉन्ट में दिख रहे अंतर से भी साफ हो रहा है कि वायरल स्क्रीनशॉट असली नहीं है.

फोटो: Altered by Quint Hindi

वायरल स्क्रीनशॉट में ऊपर दाईं तरफ दिख रहे तीनों बिंदू हॉरिजॉटल हैं. जबकि असली ट्वीट में ये बिंदू वर्टिकल दिख रहे हैं. फॉन्ट और तीन बिंदुओं का यह अंतर डेस्कटॉप के साथ ही एंड्रॉइड और आइफोन से लिए गए स्क्रीनशॉट में भी देखा जा सकता है.

फोटो: Altered by Quint Hindi

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि रेसलर अंडरटेकर ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

मतलब साफ है कि एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT