advertisement
सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कथित रूप से लिखे गए इस लेटर में लिखा है - Joe, You Know I Won, हिंदी अनुवाद - जो, तुम्हें पता है कि मैं जीता हूं. वेबकूफ की पड़ताल में ये लेटर फेक निकला.
लेटर फेसबुक ओर ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की सील और डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर भी दिख रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवनियुक्त राष्ट्रपति बाइडेन के लिए एक लेटर लिखा है. लेकिन ये लेटर सार्वजनिक नहीं किया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ट्रंप ने उनके लिए बहुत ही उदारता से भरा लेटर लिखा है. लेकिन बाइडेन ने आगे कहा कि वो इस लेटर में लिखी गई बातें उजागर नहीं कर सकते, क्योंकि ये प्राइवेट है.
अब हमने वायरल लेटर के फॉर्मेट का ट्रंप द्वारा लिखे गए एक अन्य लेटर के फॉर्मेट से मिलान किया. दोनों लेटर में तारीख के लिए इस्तेमाल होने वाला फॉर्मेट अलग है. ट्रंप के पिछले लेटर में MM-DD-YYYY फॉर्मेट है. जबकि वायरल लेटर में DD-MM-YYYY फॉर्मेट में तारीख लिखी है. वायरल लेटर की सील भी ऑफिशियल लेटर से अलग है.
सीएनएन की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बाइडेन को लिखे लेटर में अमेरिका और नए अमेरिकी प्रशासन की सफलता को लेकर प्रार्थना से जुड़ी बातें लिखी हैं. ऐसा कोई सबूत हमें नहीं मिला, जिससे साबित होता हो कि वायरल लेटर वही है, जो ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त जो बाइडेन को लिखा. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)