Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद नहीं किया गया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल

Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद नहीं किया गया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Twitter का खाता अभी भी सस्पेंडेड है

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खाता अभी भी सस्पेंडेड है</p></div>
i

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खाता अभी भी सस्पेंडेड है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ट्रंप ट्विटर के नए सीईओ एलेन मस्क (Elon Musk) को उनका खाता बहाल करने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

बता दें कि ट्रंप का अकाउंट 8 जनवरी 2021 को ''हिंसा भड़काने के जोखिम'' की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक कंपनी ने ये फैसला कैपिटल हिल में हुई हिंसा के दो दिन बाद लिया था.

हालांकि, ऐसी अटकले हैं कि उनका अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन 30 अक्टूबर 2022 तक ट्रंप का अकाउंट सस्पेंडेड ही था.

ट्रंप का अकाउंट अभी भी सस्पेंडेड है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, उसका ट्विटर हैंडल 'TheUltGmr' है. इसमें ट्रंप की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, हम ये पुष्टि नहीं कर पाए कि इस अकाउंट का यूजरनेम कब बदला गया, लेकिन हमने ये पाया कि पहले इस अकाउंट का स्क्रीन नेम 'UR2SLOW' था.

दावा

सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसे और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में टंप की तस्वीर और ट्विटर हैंडल '@TheUltGmr' दिख रहा है. जबकि ट्रंप के सस्पेंडेड अकाउंट का ट्विटर हैंडल '@realDonaldTrump' है.

ट्विटर हैंडल @TheUltGmr देखा जा सकता है.

(सोर्स: ट्विटर/Altered by The Quint)

हमने स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर हैंडल '@TheUltGmr' को चेक किया और पाया कि ये अकाउंट तो वेरिफाइड है लेकिन अब इसमें ट्रंप की तस्वीर नहीं लगी हुई है.

हालांकि, इस ट्वीट के आर्काइव वर्जन और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट एक-दूसरे से मेल खाते हैं.

(दोनों स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

इसके बाद, हमने इस अकाउंट के आर्काइव खोजे. हमने पाया कि 8 सितंबर 2022 को इसका स्क्रीननेम 'UR2SLOW' था.

इसका पहले 'UR2SLOW' स्क्रीननेम था

(सोर्स: Wayback Machine/Altered by The Quint)

हालांकि, हम ये वेरिफाई नहीं कर पाए कि इस अकाउंट का स्क्रीननेम कब बदला गया. लेकिन ये साफ है कि ये अकाउंट पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नहीं है.

@TheUltGmr के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के बायो के मुताबिक, ये एक पैरोडी अकाउंट है. साथ ही लिखा है, कि हम 'थोड़ी ट्रोलिंग' करते हैं.

बायो के मुताबिक, ये एक पैरोडी अकाउंट है

(फोटो: ट्विटर/Altered by The Quint)

मतलब साफ है कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक पैरोडी अकाउंट का ट्वीट, ट्रंप का अकाउंट बताकर शेयर किया है. और दावा किया है कि एलेन मस्क ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी करा दी है. लेकिन ये दावा सच नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT