advertisement
सोशल मीडिया पर एक X पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए राहुल को "सोरोस एजेंट" कहा गया है.
पोस्ट में लिखा है, "धन्यवाद भारतीय सोरोस एजेंट @RahulGandhi, लेकिन यह साफ कर दें- जो व्यक्ति अपने देश के साथ विश्वासघात करता है, अपनी मातृभूमि को कमजोर करने के लिए @georgesoros जैसे भारत विरोधी तत्वों के साथ जुड़ता है, वह वास्तव में अमेरिका या मेरे दृष्टिकोण का समर्थन नहीं कर सकता है. अपने स्वयं के मामलों पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर है, राहुल."
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि ट्रम्प ने गांधी का अपमान किया है.
सच क्या है?: राहुल गांधी की पोस्ट पर यह जवाब डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से दिया गया है. यह ट्रम्प का असली अकाउंट नहीं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने ट्रम्प के अकाउंट को X पर चेक किया, जिसका यूजर नेम '@realDonaldTrump' है. हमें वहां राहुल गांधी के बारे में ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला.
हमने यह भी देखा कि वायरल स्क्रीनशॉट में '@thedonaldtrumph' यूजरनेम वाले पैरोडी अकाउंट से पोस्ट है और इसका नाम "डोनाल्ड जे. ट्रम्प पैरोडी" है.
यहां पैरोडी (नकली) अकाउंट और असली अकाउंट के बीच फर्क देखा जा सकता है.
इसमें आगे बताया गया है कि इस अकाउंट को अश्विनी श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति द्वारा मैनेज किया जाता है.
अश्विनी श्रीवास्तव ने 6 नवंबर 2024 को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ""नमस्ते, सभी को! @thedonaldtrumph द्वारा नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, @JustinTrudeau और खालिस्तानियों को दिए गए मेरे जवाब कैसे हैं? कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह अकाउंट @thedonaldtrumph बीजेपी आईटी सेल द्वारा चलाया जाता है, लेकिन मैं निश्चित रूप से आईटी सेल का हिस्सा नहीं हूं (sic).”
हालांकि राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए ट्रम्प को बधाई देने के लिए एक पोस्ट जरूर शेयर की है.
निष्कर्ष: डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से एक पैरोडी (फर्जी) अकाउंट की पोस्ट शेयर हो रही है, जिसमें राहुल गांधी को "सोरोस एजेंट" कहा गया है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)