Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में किसान बनकर नहीं पहुंचे थे डॉ. कफील खान, झूठा है दावा

दिल्ली में किसान बनकर नहीं पहुंचे थे डॉ. कफील खान, झूठा है दावा

फोटो के जरिए डॉ. कफील खान पर दिल्ली में किसान आंदोलन में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है

दिव्या चंद्रा
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

वीडियो एडिटर: पुर्णेन्दू प्रीतम

गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बच्चों की मौत और सीएए विरोधी कानूनों को लेकर चर्चा में रहे डॉ. कफील खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि कफील खान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में किसान बनकर पहुंचे. 26 जनवरी को हुई किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में भी डॉ. कफील का हाथ होने का दावा किया जा रहा है.

हालांकि, द क्विंट से बातचीत में डॉ. कफील ने ने बताया कि वो पिछले एक महीने से दिल्ली गए ही नहीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो उस वीडियो का स्क्रीनशॉट है जो उन्होंने 25 जनवरी को राजस्थान में शूट किया था. कॉन्सटेबल तेजपाल ने भी हमें बताया कि वीडियो उनकी मौजूदगी में ही शूट हुआ था.

दावा

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया - इनसे मिलिए यह वो ही गोरखपुर का ऑक्सीजन चोर कफ़ील खान है जो आज किसान बनके दिल्ली में अराजकता फैला रहा है ! योगी जी के डंडे यह बंदा भूल गया !

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

फोटो को ट्विटर और फेसबुक पर बड़ी संख्या में यूजर दिल्ली का बताकर ही शेयर कर रहे हैं

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

डॉ. कफील खान ने 26 जनवरी को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. वायरल हो रही फोटो इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट है.

वीडियो कब का और किस जगह का है, ये जानने के लिए हमने डॉ. कफील खान से संपर्क किया. उन्होंने वेबकूफ को बताया - वीडियो 25 जनवरी को जयपुर, राजस्थान के लंगेरी गांव में शूट किया गया था. वहां मैं मनरेगा के तहत मजदूरी कर रही कुछ महिलाओं से मिलने गया था. 26 जनवरी को मैंने जयपुर के ही शाहीन अकेडमी स्कूल में ध्वजारोहण किया. दिल्ली तो मैं पिछले एक महीने से नहीं गया.

हमने कॉन्सटेबल तेजपाल से भी संपर्क किया, जो 25 जनवरी को डॉ. कफील के ही साथ थे. तेजपाल ने भी ये पुष्टि करते हुए कहा कि, कफील खान राजस्थान में ही थे और वीडियो तेजपाल की मौजूदगी में शूट हुआ था.

शाहीन एकेडमी स्कूल के आरिफ खान ने भी वेबकूफ से बातचीत में यही बताया कि कफील खान 26 जनवरी को स्कूल में मौजूद थे. 25 जनवरी को कफील खान ने उसी वेशभूषा मेंं अपना एक लाइव वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लाइव वीडियो मं लोकेशन जयपुर, राजस्थान देखी जा सकती है. उन्होंने 25 जनवरी को ही फेसबुक पर किसानों की वेशभूषा वाली कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)

कफील खान ने 26 जनवरी को झंडा फहराते हुए खुद का वी़डियो भी रीट्वीट किया था. मतलब साफ है कि राजस्थान की फोटो को सोशल मीडिया पर दिल्ली का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2021,04:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT