advertisement
सोशल मीडिया सहित कई न्यूज और मीडिया आउटलेट में कनाडा के रैपर ड्रेक और अमेरिकन रैपर-सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों बॉलीवुड फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गाए गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लिल वेन और ड्रेक ने कॉन्सर्ट में लता मंगेशकर के गाने के रीमिक्स पर डांस किया.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
क्या सच में बजाया गया लता मंगेशकर का गाना?: पड़ताल में हमने पाया कि ओरिजिनल वीडियो में रैपर 'The Motto' गाने पर परफॉर्म कर रहे थे. इसमें एडिटिंग की मदद से लता मंगेशकर का गाना जोड़ दिया गया है.
सबसे पहले किसने किया था इस वीडियो को अपलोड? : न्यूज रिपोर्ट्स में चिराग गांधी नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर के शेयर किए गए वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. चिराग का हैंडल @dj_releast है. इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें iHeart Radio पर 7 अगस्त 2022 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया था कि ड्रेक, निकी मिनाज और लिल वेन ने 6 अगस्त को 2022 को टोरंटो में हुए OVO फेस्ट में परफॉर्म किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने 8 सालों में पहली बार 'Young Money' टूर में परफॉर्म किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में Bedrock, The Motto और Up All Night गाने बजाए गए थे.
हमें Dailymail.co.uk पर भी इस कॉन्सर्ट पर 8 अगस्त की एक रिपोर्ट मिली.
OVO Fest के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी इस कॉन्सर्ट के होने की पुष्टि की गई थी.
हमें 17 अगस्त 2022 को यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो भी मिला.
इसके 1 घंटे 17वें मिनट पर दिखने वाले विजुअल वायरल वीडियो जैसे ही हैं, लेकिन 'दीदी तेरा देवर दीवाना' नहीं बज रहा है.
इस वीडियो में लिल वेन और ड्रेक 'The Motto' गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
वायरल क्लिप और ओरिजिनल वीडियो के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.
इस वीडियो को '@dj_reeast' (चिराग गांधी) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया था. वो और भी बॉलीवुड गानों के रीमिक्स कर चुके हैं. उन्होंने इसी रीमिक्स की एक रील भी अपलोड की थी.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. ड्रेक और लिल वेन ने लता मंगेशकर के गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' पर परफॉर्म नहीं किया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)