advertisement
सोशल मीडिया पर भारतीय राष्ट्रगान बजाते कुछ लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि दुबई पुलिस के बैंड ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे बजाया था.
हमने पाया कि ये क्लिप पुरानी है. वीडियो में दुबई पुलिस का बैंड भारतीय राष्ट्रगान बजाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि साल 2019 में दुबई के हाथी गार्डेन में दिवाली सेलिब्रेशन का है. इसे दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास और दुबई पर्यटन ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.
वीडियो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है: "भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर दुबई पुलिस भारतीय राष्ट्रगान बजा रही है."
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें India Today पर 25 अक्टूबर 2019 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
आर्टिकल के मुताबिक, दुबई पुलिस बैंड ने दिवाली समारोह के दौरान भारतीय राष्ट्रगान बजाया. इस दौरान पूरे शहर में आतिशबाजी और बॉलीवुड डांस परफॉर्मेंस जैसी चीजें की गईं थीं.
इसके अलावा, हमें UAE के Khaleej Times पर 2019 की एक रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया था कि दुबई पुलिस बैंड ने 'दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल' में आए हजारों लोगों को खुश कर दिया, क्योंकि उन्होंने दिवाली के मौके पर भारतीय राष्ट्रगान बजाया. 'Make your Diwali Brighter than Ever' नाम के इवेंट में ऐसा किया गया था.
हमें DD News का ट्विटर पर अपलोड किया गया इस समारोह का एक वीडियो भी मिला, जिसे 24 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि ये कार्यक्रम दुबई पर्यटन और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास नें मिलकर आयोजित किया था.
मतलब साफ है, दिवाली के मौके पर भारतीय राष्ट्रगान बजाने वाले दुबई पुलिस बैंड का पुराना वीडियो भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. ये दावा झूठा है कि दुबई पुलिस ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान बजाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)